संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पति को काबू करने के उपाय pati ko vash me karne ke upay

चित्र
पति को काबू करने के उपाय अगर आप google    में search करेंगे "पति को काबू में कैसे करे" तो आपको यह रिजल्ट देखने को मिलेगा । पति को काबू कैसे  करें : यह बहुत ही सरल है जिसके लिए आपको एक सफेद रुमाल के ऊपर अपने  पति  का नाम लिखना है और उसके साथ एक नींबू तथा लाल सिंदूर बांधकर। अपने किसी ऐसी जगह पर रख लेना है जहां पर आपके  पति  की नजर ना पड़े। अपने  पति को काबू  में करने का और बस में करने का यह सबसे असरदार उपाय है। एक स्फटिक माला लेकर ” ॐ ह्रीं बांछितं मे वशमानय स्वः ” का जाप प्रतिदिन 1 माह तक लगातार कीजिए। लेकिन ध्यान रहे कि पूजन में सिर्फ आपको गाय के घी का ही दीपक जलाना है। इस  मंत्र  का जाप आप प्रतिदिन 108 बार कीजिए। पति को वश में करने के लिए मै आपको कोई ऐसा उपाय नहीं बताने वाला हु जैसे एक रुमाल में अपने पति का नाम लिख के और उसमे नीबू रख के किसी चौराहे पे फेंक दे आपका पति आपके कंट्रोल में हो जाएगा । मै जो उपाय आपको बताऊंगा अगर आप उस उपाय का पालन करेंगी तो मैं गारंटी लेता हूं आपका पति आपके वश में हो जायेगा । सबसे पहले मै बात करता हूं आखिर लोग इन जादू

khush rahane ke tarike

चित्र
khush rahane ke tarike जीवन मे हरहाल मे खुश रहने का तरीका  क्या ऐसा सम्भव है ? क्या ऐसा हो सकता है कि जीवन मे हरहाल मे खुश रहा जा सकता है ? बिल्कुल ऐसा हो सकता है । सबसे पहले हमे ये समझना होगा खुशी का मतलब क्या है ? बहुत से लोगो को लगता है कि बहुत सारा पैसा होगा तभी आदमी खुश रह सकता है । जितना ज्यादा पैसा उतना ज्यादा खुशी लेकिन ऐसा नही है । पैसा बेशक आपके जीवन को आसान बनाता है और खुशी भी दिलाता है  । लेकिन क्या यही सच्चा सुख है यही सच्ची खुशी है । अगर ऐसा ही होता तो मै ये पोस्ट न लिख रहा होता मै लिख रहा होता ज्यादा पैसा कैसे कमायें । पैसे वाली खुशी  और उससे जुडी हर खुशी बहुत छोटे लेवल की खुशी है मै जो बात कर रहा हु ओ बहुत ही अव्वल दर्जे की खुशी की बात कर रहा हु । khush rahane ke tarike समस्या से निपटना न आना  सबसे  पहले आपको यह समझना होगा कि खुशी का मतलब क्या है? मेरे हिसाब से अगर आपके जीवन मे दुख नही है तो आप निश्चय ही खुश रहेंगे । तो सबसे पहले इस दुख वाले चैप्टर को सुलझाते है । अब यहां समझते है कि दुख क्या है  ? दुख क्यु होता है । दुख के कई कारण हो सकते है ज