email aur gmail me antar

E-mail aur gmail me antar

ईमेल और जीमेल में अंतर

email aur gmail me antar ईमेल और जीमेल में अंतर
email aur gmail me antar ईमेल और जीमेल में अंतर


Emai और Gmail में क्या अन्तर है ? अगर आपके भी मन में यह सवाल आ रहा है तो कोई बात नहीं आपकी तरह और भी बहुत से लोग है जिनके मन में यह सवाल आता ही है कभी ना कभी । आज मै आपको बहुत ही आसानी से समझा दूंगा कि दोनों में क्या अंतर है ।

आखिर यह सवाल किसी के मन में आता ही क्यों है ? ऐसा सवाल आपके मन में इसलिए आया है क्युकी अबतक आपने सिर्फ इन दोनों का ही नाम सुना है ।
आपने yahoo mail, या hotmail का नाम नहीं सुना है ।

सबसे पहले यह समझते है कि email का मतलब क्या होता है E-mail का Full fourm Electronic Mail होता है । मतलब इलेक्ट्रॉनिक माध्यम जैसे कम्प्यूटर, मोबाइल के द्वारा भेजे गए संदेश को इलेक्ट्रॉनिक मेल  यानि E-mail कहा जाता है । मतलब E-mail एक service है । E-mail की सुविधा देने वाली बहुत सारी कंपनी है जैसे - Google (Gmail), Yahoo (Yahoo mail), Microsoft (Hotmail), और भी बहुत सारी


और आसान भाषा में समझना है तो यह समझिए की जो अन्तर मोबाइल और samsung में है वहीं अन्तर email और gmail में है ।
E-mail aur gmail me antar ईमेल और जीमेल में अंतर

मोबाइल एक प्रोडक्ट है और उस प्रोडक्ट को बनाने वाली कई कम्पनियां हैं जैसे सैमसंग, vivo, oppo, mi, Micromax, lava और भी बहुत सारी 

अब आपको समझ आ गया होगा की email और gmail में क्या अन्तर है। 

अगर हमारा काम आपको पसंद आता है तो इस पोस्ट को और ज्यादा शेयर कीजिए जिससे हमारी भी हौसला अफजाई होगी ।
और अगर आप चाहते है कि जैसे ही मै नया ब्लॉग लिखूं तुरंत ही आपको पता चल जाए तो आप इस ब्लॉग को subscribe कर लीजिए ।
अगर आपकी कोई राय है तो आप कमेंट कर के बता सकते है ।

धन्यवाद !



|
| ****** |




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Photos app kya hai गूगल फोटोज क्या है

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi