ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi



2020 से जब से कोरोना की एंट्री हुई है तब से विश्व भर में महामारियों का दौर शुरू हो चुका है ।अभी विश्व कोरोना से उबरा भी नहीं पाया था। कि ब्लैक फंगस की एंट्री हो गई ब्लैक फंगस ने लोगों को अपने चंगुल में लेना शुरू कर दिया है। कोरोना कॉल के दूसरे फेज में ब्लैक फंगस की एंट्री हुई है। और बहुत ही जल्दी इसलिए भयानक रूप ले लिया।

बहुत जल्दी आम लोगों में फैल चुका है। ब्लैक फंगस जिनकी प्रतिरोधक क्षमता शक्ति कमजोर है। ऐसे व्यक्तियों को अपना शिकार बना रहा है। विशेष तौर पर उन लोगों को जो पहले से डायबिटीज के मरीज covid पेसेंट या किसी ऐसी बीमारी से ग्रसित है जो ऑटोइम्यूनिटी डिसऑर्डर की बीमारी से परेशान है। उनको ही ब्लैक फंगस अपना शिकार बना रहा है।

ब्लैक फंगस के बारे में भी आपको नहीं पता है। कि ब्लैक फंगस क्या होता है, क्यों होता है, कैसे होता है, इसकी गंभीरता के विषय में आपको जानकारी नहीं है।

तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको ब्लैक फंगस से जुड़ी सारी जानकारी और सावधानियां बताएंगे ।जिसे आपको पढ़नी चाहिए यह आपको इस वायरस इन्फेक्शन से बचाने में बहुत मदद करेगी। इसलिए इस आर्टिकल में बने रहें और जाने ब्लैक फंगस क्या है चलिए शुरू करते है……

ब्लैक फंगस क्या है what is black fungus




Black fungus जिस का दूसरा नाम mucormucosis म्यूकोर्म्यूकोसिस नाम से भी जाना जाता है। यह प्रकार के फंगस इंफेक्शन होता है। जो कि कम प्रतिरोधक क्षमता वाले जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। या जो व्यक्ति पहले से ऐसी किसी बीमारी से ग्रसित हैं। जो प्रतिरोधक क्षमता से संबंधित है। जैसे डायबिटीज के मरीज कैंसर के मरीज और जो व्यक्ति कोरोना से उबर रहे हैं ।उनको भी यह फंगस अपनी गिरफ्त में ले रहा है।

ब्लैक फंगस एक ऐसी महा मारी है जो पहले से बीमार लोगों को अपने गिरफ्त में लेती है । और पेसेंट को और कमजोर करके उन्हें दम तोड़ने पर मजबूर कर दे रहा हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार ब्लैक फंगस हमारे वातावरण में मौजूद है। खास करके जमीन की मिट्टी में ब्लैक फंगस मौजूद है। ब्लैक फंगस मजबूत इम्युनिटी वालो को अपनी गिरफ्त में नहीं ले सकता।

 

ब्लैक फंगस से होने वाली दिक्कत




केवल उन्हीं लोगों को या बीमारी हो रही है जो किसी बीमारी से पहले से ग्रसित हैं। black fungus मुंह और नाक से प्रवेश करता है ।और धीरे-धीरे यह पूरे शरीर को अपनी गिरफ्त में ले लेता है।

इस फंगस से नाक मुंह और दिमाग को ज्यादा प्रभावित करता है। समय के साथ यह पूरे शरीर के आर्गन को इफेक्ट करता है। जिसमें फेफड़ा, हार्ट, ब्रेन मुख्य रूप से प्रभावित होते हैं ।

शुरुआत में मरीजों में चेहरा सुन्न पड़ जाना सांस लेने में दिक्कत आना, सीने में दर्द होना ,आंख में सूजन आ जाना, दांत हिलना यह सारे लक्षण मरीजों में देखने को मिलते हैं।

यह बीमारी जब से आई है तब से कोरोना के मरीजों की मृत्यु दर में काफी इजाफा हुआ है। ब्लैक फंगस का प्रभाव सबसे ज्यादा कोरोना के मरीजों में देखा गया है।

एक्सपर्ट भी बताते हैं कि ब्लैक फंगस उन्हीं लोगों को अपने शिकंजे में लेता है। जो पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हैं और स्टेरॉइड का सेवन करते हैं।

क्यों होता है ब्लैक फंगस ? why does become black fungus?



ब्लैक फंगस को आए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन यह अपनी खतरनाक दुष्प्रभाव से लोगों में इतना जागरूक हो गया है। कि इसे जानने के लिए लोगों को कुछ बताना नहीं पड़ा।

विशेषज्ञों की मानें तो स्टेरॉइड का बेवजह इस्तेमाल शरीर को कमजोर करने का काम करता है ।जिसकी वजह से लोगों में ब्लैक फंगस आसानी से फैल रहा है। ब्लैक फंगस वातावरण में मौजूद है। खासतौर पर मिट्टी में इसकी मौजूदगी ज्यादा देखने को मिल रही है।

जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम है। जो लोग कोरोना से डायबिटीज से कैंसर से किसी सर्जरी से उबर रहे हैं। या जिनकी दवा में स्टेरॉइड शामिल होता है। जो काफी समय से स्टेरॉइड का बेवजह से इस्तेमाल करते हैं या अपनी शुगर को कंट्रोल करने के लिए प्रतिदिन स्टेरॉइड का सेवन करते हैं।

उन्हीं को ब्लैक फंगस की बीमारी होती है।इन सारे मरीजों के अंदर खून में मिठास शुगर लेवल कंट्रोल में ना होना और ज्यादा स्टेरॉइड का सेवन करने की वजह से ब्लैक फंगस होने का कारण बनता है।

ये अंग होते हैं प्रभावित



black fungal और नाक से प्रवेश करके शरीर के हर हिस्से में अपनी जगह बना लेता और धीरे-धीरे करके यह आपके से फेफड़े, दिमाग लीवर हार्ट, आंख, नाखून ,शरीर के सारे ऑर्गन , को बेकार इनफेक्टेड करने लगता है। आंख नाक फेस पर इस बीमारी के लक्षण देखने को मिलते हैं।

कैसे जाने की ब्लैक फंगस हो गया है How to know that have become black fungus


 ब्लैक फंगस के लक्षण मरीज में शुरुआत नहीं देखने को मिलने लगते हैं ।यदि इन सिम्टम्स को पकड़ लिया जाए तो ब्लैक फंगस किसी भी व्यक्ति को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।

 उन लक्षणों की बात करें तो ब्लैक फंगस के लक्षण जो शुरुआत में देखने को मिलते हैं

  • वह सीने में जलन

  •  बुखार

  • चेहरे का आधा हिस्सा सुन्न पड़ जाना

  • सांस लेने में दिक्कत होना

  • आंख सूझना

  •  चेहरे का रंग अचानक से बदल जाने

  • सर दर्द करना  

  • चेहरे में सूजन

  • शुगर लेवल का कम ना होना

  • शरीर में फ्लकचुएशन बने रहना

  • बीमारी कंट्रोल में ना रहना

यदि इनमें से कोई भी   लक्षण आपको अपने ऊपर या किसी भी व्यक्ति मैं दिखे तो आपको डॉक्टर से मिलने की बात करने की जरूरत है। आप डॉक्टर से अपनी तकलीफ के बारे में विस्तार से बताएं बिना देर किए।


कैसे होती है शुरुआत कितना खतरनाक है ब्लैक फंगस


ब्लैक फंगस के शुरुआत शुरू में ही समझ  में आने लगते हैं।

  • ब्लैक फंगस मुंह और नाक से शरीर में प्रवेश करता है और धीरे-धीरे यह हमारे फेफड़े दिमाग आंख पेट शरीर के विभिन्न हिस्सों में अपनी जगह बनाता है ।


  • धीरे-धीरे शरीर को पूरी तरह से कमजोर कर देता है और आपके शरीर के सारे आर्गन को निष्क्रिय कर देता है। जिससे पेसेंट की मौत भी हो सकती है


  • यदि आपमें इससे लड़ने की क्षमता नहीं है। तो आप कोई वह पूरी तरीके से अपनी पकड़ में ले लेता है। और व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। 


  • ब्लैक फंगस से बचने के लिए विशेष तौर पर कोविड कोरोना के मरीजों और शुगर के मरीजों को विशेष तौर पर ध्यान देना होता है। क्योंकि या बीमारी उन्हीं को अपना टारगेट बना रही है।


ब्लैक फंगस को रोकथाम के उपाय what is precaution of black fungus


 ब्लैक फंगस से बचने के उपाय के बारे में उपाय के बारे में यदि बात करें black fungus अपना निशाना उन्हीं लोगों को बनाता है । जो शारीरिक रूप से कमजोर हैं जिनका शुगर लेवल कम करने के लिए स्ट्राइड लेना पड़ता है । कोरोना पीड़ित व्यक्तियों को इस फंगस से सावधान रहने की जरूरत है।

  • विशेषज्ञों की मानें तो ब्लैक फंगस से बचने का उपाय यह है कि खुद का पहले से ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। यदि आपकी शुगर लेवल ज्यादा रहती है।


  • तो उसको कम करने के लिए डॉक्टर से सलाह लेते रहे खून में मिठास ना बढ़ पाए ।इसके लिए जितना बन पड़े शरीर में शुगर की मात्रा कम करें।


  • शुगर जितनी कंट्रोल रहेगी आप उतने ही स्ट्रांग रहेंगे और ब्लैक फंगस जैसी बीमारियों से आप बच पाएंगे यदि आपकी शुगर लेवल कंट्रोल नहीं है तो आपको निश्चित तौर पर ब्लैक फंगस होने के सौ परसेंट चांस है।

  • इसलिए सबसे जरूरी काम है कि आप अपनी प्रतिरोधक क्षमता को इम्यूनिटी सिस्टम को स्ट्रांग रखिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखिए।

  • अपने शुगर लेवल की नियमित जांच करते रहें और शुगर को कंट्रोल में रखें यदि दूसरी बीमारी भी है तो अपनी दवा को समय से खाये और स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


  • ऐसी खाने पीने में ऐसी चीजों का इस्तेमाल कीजिए जिससे आपकी अंदर से इम्युनिटी बूस्ट हो सके। ऐसी चीजें आपको नहीं खानी है जो कि ज्यादा एसिडिक है गैस पैदा करने वाली चीजें न हो।


  • जो पाचन करने में आपको समस्या करें ऐसी चीजों से आपको बचना है हाइजीन का विशेष तौर पर ध्यान रखना है।

बिना डॉक्टर की सलाह के आप कोई भी मेडिसिन का उपयोग ना करें यदि आपको लगता है। कि मुझे ब्लैक फंगस के सिम्टम्स आ रहे हैं। तो बिना देर किए डॉक्टर की सलाह लें । डॉक्टर के संपर्क में आए। कोई भी मेडिसिन किसी दूसरे के सलाह से ना लें और ना ही अपनी मनमानी या लक्षण को इग्नोर करें।


क्या कहते हैं विशेषज्ञ ? what is say expert about black fungus ?

विशेषज्ञों के मुताबिक ब्लैक फंगस का इलाज तीन से चार हफ्ते चलता है। और यदि ज्यादा रेयर केस होता है तो 3 महीने तक इसका इलाज चल सकता है। 3 महीनों में ब्लैक फंगस की बीमारी को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। इसलिए black फंगस किसी को हो गया तो घबराने की बात नहीं है ।केवल डॉक्टर से संपर्क में रहिए डॉक्टर जो कहे उनका कहना माने बिना देर किए।

 धन्यवाद

 निष्कर्ष

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल ब्लैक फंगस क्या है को पढ़ कर ब्लैक फंगस के बारे में जानकारी अवेयरनेस जानने को मिली होगी। यदि आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी है। तो इसे अपने यार दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया शेयर करें ताकि उन्हें भी ब्लैक फंगस के बारे में जानकारी मिल सके और वह इस से बचाव कर पाए।

धन्यवाद


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Photos app kya hai गूगल फोटोज क्या है

email aur gmail me antar