Google Photos app kya hai गूगल फोटोज क्या है

Google Photos app kya hai ?


गूगल फोटोज क्या है?


google photos app kya hai


  आपके पास एक स्मार्टफोन है तो जाहिर सी बात है आप अपने मोबाइल में फोटो भी क्लिक करते होंगे । वैसे ये सिर्फ फोटो नहीं होती इन फोटो के साथ यादें भी जुड़ी होती है । और जब भी समय मिलता है आप इन फोटोज को देखकर अपनी यादों को ताजा कर लेते है । बहुत ही अच्छा लगता है । लेकिन अचानक से एक दिन आपका फोन खराब हो जाता है या खो जाता है  और सबकुछ खत्म सारी यादें खत्म सारी फोटो खत्म ।

तो क्या किया जा सकता है क्या इसका कोई उपाय है कि इन photos को हमेशा के लिए कहीं सम्हाल के रख लिया जाय जहां से ये कभी delete ना हो ? जी हा ऐसा हो सकता है । इसके लिए आपको एक app का इस्तेमाल करना होगा जो कि google के द्वारा एंड्रॉयड यूजर को फ्री में उपलब्ध है । उस app का नाम है google photos .

Google photos में बहुत सारे फीचर है जिनमे से में कुछ खास फीचर्स के बारे में बता रहा हूं ।

फेसिअल रिकग्निशन तकनीक

Google photos में फेसियल रिकग्निशन तकनीक है जो चेहरा पहचानने के काम आती है । यह बहुत ही कमाल की तकनीक है । इस तकनीक के कारण google photos और भी दिलचस्प बन जाता है । यह आपके फोटोज में जितने लोग है उनको पहचान सकता है । और उनकी सारी फोटोज को एक साथ दिख सकता है ।

Free unlimited storage

Google photos आपको अनलिमिटेड फोटोज अपलोड करने की अनुमति देता है । Image 16 MP और वीडियो 1080p तक अगर इससे बड़ी साइज का वीडियो आप अपलोड करेंगे तो गूगल फोटोज उसे कंप्रेस कर के 1080 में कन्वर्ट कर देगा । वैसे 1080p भी बहुत ही अच्छी क्वालिटी है । इससे बड़ी साइज बहुत कम लोग रखते या शूट करते है ।

Photo Editor 


Google photos में आपको photo edit करने की भी सुविधा मिलती है । जो एक स्टैंडर्ड फोटो एडिटर में होना चहिए वह सब आपको google photos के editor में मिल जाएगा । जिससे आप अपनी फोटोज को सही ढंग से एडिट कर सकते है ।

लोकेशन

Google photos photos के साथ लोकेशन भी रीड कर सकता है और फोटोज को लोकेशन के मुताबिक भी categorized कर सकता है ।


Album creation 

Google photos में आप album बना सकते है । जैसे किसी एक ही व्यक्ति की सभी photos को एक साथ मिलाकर आप album बना सकते है । एक ही स्थान की सारी फोटोज को मिलाकर एक एल्बम बना सकते है ।


Share Albums 



Google photos में बनाए गए एलबम को आप अपने फ्रेंड और रिलेटिव के साथ शेयर कर सकते है ।

Privacy


Google photos में अपलोड कि फोटोज पूरी तरह 
सुरक्षित रहती है जब तक आप अपनी फोटोज को किसी के साथ शेयर नहीं करते तब तक कोई भी आपकी फोटोज को नहीं देख सकता । 

For you 

Google photos में एक फंक्शन है  For You जो  आपकी फोटोज को मिलाकर कुछ एनिमेशन बनाता है । एक तरह से फोटोज को मिलाकर एक वीडियो बना देता है जो बहुत ही दिलचस्प लगता है । 

Google photos में trash का ऑप्शन भी होता है जो 60 दिनों तक आपकी delete की हुई photos को रखता है । अगर आपको जरूरत हो तो आप उन फोटोज को उपयोग में ले सकते है । 60 दिन के बाद वे अपने आप delete हो जायेगी ।

How to use 

Google के बाकी प्रोडक्ट की तरह google photos का उपयोग करने के लिए भी आपको एक जीमेल अकाउंट की जरूरत पड़ती है । 

google account me photo kaise save kare (google photo upload )


Google photos में photos का बैकअप लेने का 2 तरीका है । पहला backup and sync को on कर दो । 
उसके लिए सबसे पहले गूगल फोटोज एप को ओपन कर ले और बाई तरफ मेनू बटन पर क्लिक करे ।



settings पर क्लिक करें >>Back up & sync पर क्लिक करें
Back up & sync को on कर दे ।


Google Photos Back up & Sync Setting turn on


By डिफॉल्ट Google photos सिर्फ camera फोल्डर का ही back up लेता है ।

Back up Device Folder

अगर आप और किसी फोल्डर का भी auto back up लेना चाहते हैं तो आप कर सकते है ।
उसके लिए पहले को तरह जैसे back up & सिंक को on किया था । उसी सेटिंग में नीचे back up device folders का ऑप्शन है उस पर क्लिक करें 


उसके बाद जिस फोल्डर का बैकअप लेना है उसे on कर दे

Manual Back up

अगर आप back up &sync को को चालू नहीं रखन
 चाहते तो आप मैनुअली भी अपनी फोटोज कब backup ले सकते है । 
उसके लिए गैलरी में जिस photo या वीडियो का बैकअप आपको लेना है पहले उनको select कर ले और फिर share बटन पर क्लिक करके

और फिर upload to photos पर क्लिक करें

Google photos upload to photos


उसके बाद जिस जीमेल अकांउट में आपको back up लेना है उस अकाउंट को chose करे आपकी फाइल अपलोड हो जाएगी ।

How to get unlimited photos back up 


अगर आप अनलिमिटेड फोटोज अपलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक setting करनी पड़ेगी ।

पहले की तरह फिर से back up & sync setting में जाएंगे और Back up mode पर क्लिक करें 

यहां आपको 3 ऑप्शन मिलेगा 

1. Origional Quality 

इसमें आपको image और वीडियो original quality में अपलोड होगा । और यह सिर्फ 15 GB तक free है । यह उन लोगो के लिए है जिन्हे बड़ी साइज का print out लेना होता है ।


Google Photos Back up Mode Original Quality


2.High quality 

यह फ्री है और अनलिमिटेड भी अगर आपका internet अनलिमिटेड है और fast भी तो आप इसका चयन कर कर सकते है । इसमें आपकी फोटोज को गूगल फोटोज 16 MP में compress कर देगा । मतलब अगर आपका कैमरा 16 MP से ज्यादा का है तो आपकी फोटोज को google photos 16 MP का कर देगा। 


Google Photos Back up Mode Highl Quality

3. Express 

यह सबसे ज्यादा usefull है उन सभी लोगों के लिए को मोबाइल डाटा का उपयोग करते है । इस प्लान में आपकी photos का resolation कम हो जाता है और आपकी photos को 3MP में campress कर देता है ।

Google Photos Back up Mode Express



यहां एक बात मै साफ कर दू की फोटोज को compress करने से क्वालिटी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा ऐसा नहीं है कि क्वालिटी में कुछ होता ही नहीं है क्वालिटी कम होती है लेकिन को फर्क पड़ता है वह अगर आपको फोटोज सिर्फ देखना हीं है उनको किसी फोटो एडिटर में ज़ूम करके एडिट नहीं करना है तो आपकी फोटोज की quality में कोई फर्क आपको महसूस नहीं होगा ।

Cell data usage cantrol

इस setting में आप यह कंट्रोल कर सकतें की एक दिन में कितनी MB डाटा आप back up के लिए आप खर्च करना चाहते है । मेरी राय में इसे अनलिमिेड ही रखना चाहिए । और अगर आप रोमिंग में भी जाते है तो आपको back up while roaming को भी on कर दे ।

गूगल आपका फोटो क्या है-gmail account me photo kaise save kare
google photos kya hai in hindi

Create album 

Album बनाने के लिए सबसे पहले album tab पर क्लिक करें । और album + पर क्लिक करें 
Album का title लिखे और select फोटो पर क्लिक करें
जिन फोटोज को आप इस album में जोड़ना चाहते है उन को चुने और add पर क्लिक कर दे । आपको एल्बम बन गया ।

google photo sharing 


Album बनाने के बाद आप एल्बम को दूसरे जीमेल यूजर के साथ शेयर कर सकते है जैसे आपके दोस्त या रिलेटिव ।
Album के ऊपर ही आपको शेयर का बटन मिल जाएगा शेयर बटन पर क्लिक करे 

जिनके साथ आप अपना एल्बम शेयर करना चाहते है उनको चुने और send पर क्लिक करें ।



Image edit with google photos


Google photos में आप अपनी फोटोज को एडिट कर के सही tune दे सकते है ।

Google photos में photos को edit करने के लिए जिस भी फोटो को edit करना है उस पर क्लिक करे । फोटो के ऊपर ही आपको नीचे की साइड एक सेटिंग जैसा आइकन दिख जायेगा । उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटोज को एडिट कर सकते है ।



Google Photos Photo Edit google photos kya h
गूगल फोटोज क्या है


Auto fix

जब आप कोई फोटो google photos में ओपन करते है तो आपको उस फोटो में अगर कुछ कमी रहती है तो गूगल ऑटोमैटिक उस को फिक्स करने का ऑप्शन देता है । उस पर क्लिक कर के आप फोटो को फिक्स कर सकते है । क्लिक कर के कुछ देर होल्ड कर के रखेंगे तो आपको एडिट हुआ और original दोनों का फर्क देख सकते है । अगर आपको एडिट किया हुआ ठीक लगता है तो उसे सेव कर सकते है । और एक बात और आपकी ओरिजिनल फोटो भी रहेगी और एडिट की हुई भी । तो आपको यह टेंसन लेने की जरूरत नहीं है कि अप की फोटो खराब हो जाएगी ।

इस पोस्ट में हमने आप से google photos के बारे में जानकारी साझा की है । इस पोस्ट मै हमने इन topics पर बात की

गूगल फोटो क्या है
google photos app kya hai
google photo kya hota hai
गूगल आपका फोटो क्या है
google photos kya hai in hindi
गूगल फोटोज क्या है
google photos kya h
गूगल फोटो।
गूगल फोटो

आशा करता हूं आप को यह जानकारी पसंद अाई होगी और अब google photos का सही तरीक़े से इस्तेमाल कर पायेंगे । और अपनी photos को सुरक्षित रख पाएंगे । और अपने खूबसूरत पलो को अपने दोस्तो और रिलेटिव के साथ शेयर कर पाएंगे ।

अगर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक comment बॉक्स में पूछ सकते है ।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ।

धन्यवाद !



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi

email aur gmail me antar