computer tips and tricks in hindi

Computer Tips and Tricks in Hindi


computer tips and tricks in hindi
computer tips and tricks in hindi
आज  इस पोस्ट पोस्ट मे  आपको 10 ऐसी computer tips and tricks in hindi बताने वाला हूं जिससे अगर आप डेली कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते है तो आपको बहुत ही काम आ सकती है ।
आज मै आपको 10 ऐसे कमाल की टिप्स बताउगा जिससे आपको अपना कम्प्यूटर या लैपटॉप use करने में और ज्यादा मज़ा आयेगा ।


computer tips and tricks in hindi

1. कम्प्यूटर में किसी भी फाइल या फोडलर को hide करे

अक्सर ऐसा होता है कि हमारे कम्प्यूटर में कुछ ऐसी फाइल होती है जिन्हे हम नहीं चाहते कि कोई और उन फाइल को देख या use कर पाए ऐसे में हमें उस फाइल को छुपाने की जरूरत पड़ती है । आइए देखते है कैसे किसी फाइल या फोल्डर को छुपाते है 

सबसे पहले जिस फोल्डर को hide करना है उस पर right click करे और सबसे नीचे properties पर क्लिक करे । उसके बाद General tab
में hidden पर चेक दे दे और Apply पर क्लिक करे
computer tips and tricks in hindi
computer tips and tricks in hindi


अब आपकी फाइल hidden हो चुकी है ।
agar aap चाहते है कि फ़ोल्डर दोबरा से दिखे तो फ़िर से फ़ोल्डर आप्शन मे जाकर hidden से चेक हटा दे और अप्लाइ कर दे 

आपके कम्प्यूटर में hidden फाइल को दिखाना है या नहीं यह सेटिंग भी आप को करनी पड़ेगी अगर आप चाहते है कि hidden फाइल आपको दिखे तो आप देख सकते है और अगर आप चाहते है कि hidden फाइल ना दिखे तो आप उन्हें छुपा ही रहने दे सकते है आइए देखते हैं 
इसके लिए आपको my computer या this pc में या किसी भी फोल्डर में आप हो वहां पर आपको folder option में जाना होगा और view tab पर क्लिक करें उसके बाद आपको hidden files and folders में दो ootion आपको मिलेगा

अगर आप चाहते हैं कि hidden फाइल और फोल्डर ना दिखे तो आप don't show hidden files, folders, or drives पर क्लिक करके एप्लाई कर दे

computer tips and tricks in hindi
computer tips and tricks in hindi
अगर आप चाहते हैं कि hidden फोल्डर और फाइल दिखे तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक कर के अप्लाई कर दे

2. कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले
जिस तरह आप मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेते है उसी तरह आप कम्प्यूटर में भी बड़ी आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है । कम्प्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप जिस विंडो का या जो कुछ भी स्क्रीन में दिख रहा है उसका स्क्रीनशॉट लेने के लिए अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप के कीबोर्ड में prt sc बटन को दबाएं । उसके बाद paint को ओपन करे उसमे paste पर क्लिक कर दे या ctrl+v शॉर्टकट दबा दे । अब आपका स्क्रीन एक image के फॉर्मेट में  आ चुका है अब उसे एडिट भी कर सकते है । और फिर save कर ले ।

3. किसी भी सॉफ्टवेयर को टास्कबार में लाएं

जिस सॉफ्टवेयर को आप बार - बार इस्तेमाल करते है उस सॉफ्टवेयर को शुरू करने के लिए आपको start में जाकर उस सोफवेयर को शुरू करना पड़ता है जिससे आपका फालतू समय बर्बाद होता है कम्प्यूटर का इस्तेमाल ही समय बचाने के लिए किया जाता है तो अब हम सीखेंगे किसी भी सॉफ्टवेयर को टास्कबार में कैसे लाएं 
सबसे पहले start पर क्लिक करे और जिस सॉफ्टवेयर को taskbar में लाना चाहते है उस पर राईट क्लिक करें और pin to taskbar पर क्लिक कर दे ।
computer tips and tricks in hindi
computer tips and tricks in hindi
अब आपका सॉफ्टवेयर टास्कबार में आ जाएगा और सिंगल क्लिक से शुरू भी हो जाएगा ।

4.सब कुछ minimize करें

कभी - कभी हमें जरूरत पड़ती है कि कम्प्यूटर स्क्रीन में जो कुछ भी दिख रहा है वह सब minimize हो जाय इसके पीछे दो कारण हो सकते है पहला आप कम्प्यूटर पर कुछ कर रहे है और कोई अचानक से आ जाता है और आप चाहते है कि वह कुछ भी ना देख पाए । दूसरा कारण कुछ फॉफ्टवेयर ऐसे होते है जिनमे किसी विशेष परिस्थिति में minimize बटन नहीं होता जिसके कारण आप उन्हें minimize नहीं कर पाते और दूसरा कोई काम नहीं कर पाते । इसका एक उदाहरण है जब आप filmora में वीडियो export कर रहे होते है तो उस समय export window में minimize का ऑप्शन नहीं होता ऐसे में आप अपने कम्प्यूटर में windows +D दबा दे इससे सब कुछ minimize हो जाएगा चाहे उसमे minimize का ऑप्शन हो या न हो 

5. हैंग हुए सॉफ्टवेयर को बंद करना

कभी - कभी  कोई सॉफ्टवेयर हैंग हो जाता है और वह कोई रिस्पॉन्स नहीं देता है ऐसे में उस सॉफ्टवेयर को kill  करने की जरूरत पड़ती है । इसके लिए अपने कम्प्यूटर में ctrl +alt+delete बटन दबाएं और फिर Start Task Manager पर क्लिक कर दें । Task manager में Applications टैब पर क्लिक कर दे हैंग हुए प्रोग्राम को सेलेक्ट करे और End Task पर क्लिक कर दे ।
computer tips and tricks in hindi
computer tips and tricks in hindi
इसके बाद प्रोग्राम बंद हो जाएगा अगर प्रोग्राम बंद नहीं होता और एक नई विंडो खुल जाती है जिसमें end now का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक कर दे ।

 6.Double Desktop

जब हम कम्प्यूटर पर कोई काम कर रहे होते है और पूरा डेस्कटॉप भरा हुआ होता है और हम चाहते है काश कहीं ऐसा होता कि कोई और डेस्कटॉप होता जहां मै कोई दूसरा task कर सकता । ऐसे हालात में डबल डेस्कटॉप काम आता है । जैसे मान लीजिए आप वीडियो एडिट कर रहे है और आपको कुछ रिसर्च करना है ऐसे में आप अपनी एडिटिंग को जैसे का तैसा छोड़कर नए डेस्कटॉप पर चले जाए और अपना काम पूरा कर के फिर से अपनी एडिटिंग पर आ जाय ।
डबल deaktop यूज करने के लिए आपको double desktop सॉफ्टवेयर download करना होगा जो कि 300 kb के आस पास रहता है । Double desktop डाउनलोड कर के install कर ले और ओपन कर ले एक desktop से दूसरे डेस्कटॉप पर जाने के लिए आप task manager से switch कर सकते है

 या आप शॉर्टकट भी सैट कर सकते है ।


7. Auto hide Taskbar

Taskbar हमेशा ही कम्प्यूटर में दिखता रहता है जबकि हमेशा उसकी जरूरत नहीं रहती हम taskbar को छुपा भी सकते है जिससे हमें काम करने के लिए ज्यादा space मिलेगा और जब आप माउस को नीचे लेकर जाएंगे तो taskbar फिर से दिखने लग जायेगा । Taskbar को auto hide करने के लिए taskbar पर माउस ले जाकर राईट क्लिक करे और properties पर क्लिक करे
computer tips and tricks in hindi
Auto hide Taskbar

और auto hide taskbar को check दे दें
computer tips and tricks in hindi
Auto hide Taskbar

और apply कर दें ।


8. Add Folder in favorites list

Windows explorer में navigatione panel में favorite फोल्डर की लिस्ट होती है यहां कुछ फोल्डर एड रहते है । जिन पर आप तेजी से किसी भी फोल्डर में  हो इन फोल्डर पर क्लिक कर के आप उन फोल्डर पर पहुंच सकते है । इस लिस्ट में आप अपना मनपसंद फोल्डर एड कर सकते है ।
 इसके लिए आप सबसे पहले उस फोल्डर को open कर ले जिस फोल्डर को इस लिस्ट में एड करना है उसके बाद favorites आइकन पर राईट क्लिक करे
computer tips and tricks in hindi
Add Folder in favorites list

 उसके बाद Add current location to favorites list पर क्लिक कर दे अब आपका फोल्डर भी उस लिस्ट में आ जाएगा ।

9. किसी भी folder या वेबसाइट का शॉर्टकट deaktop पर बनाना

आपके कम्प्यूटर में कोई फोल्डर है जो काफी अन्दर है लेकिन उस फोल्डर की आपको बार - बार जरूरत पड़ती है तो आप उस फोल्डर का शॉर्टकट अपने डेस्कटॉप पर रख सकते है जिससे जब भी आपको जरूरत हो आप जल्दी से उसे खोल सके ।

इसके कई तरीके है सबसे पहला आप जिस फोल्डर का शॉर्टकट बनाना चाहते है उस पर राईट क्लिक करे और 
send to पर माउस लेकर जाएं desktop (create shortcut) पर क्लिक करें।
computer tips and tricks in hindi
किसी भी folder या वेबसाइट का शॉर्टकट deaktop पर बनाना


जिस फोल्डर का शॉर्टकट बनाना उस copy कर ले और डेस्कटॉप पर जाकर राईट क्लिक करे और paste shortcut पर क्लिक कर दे ।
computer tips and tricks in hindi


जिस फोल्डर का शॉर्टकट बनाना है अगर वह deaktop पर खुला हुआ है तो address बार के शुरूआत में फोल्डर का icon बना रहता है उस आइकन को पकड़ के डेस्कटॉप पर ड्रॉप कर दे शॉर्टकट बन जाएगा ।
computer tips and tricks in hindi

इसी तरह आप किसी website के आइकन को desktop पर ड्रॉप करके वेबसाइट का शॉर्टकट भी बना सकते हैं

10. आसानी से एक प्रोग्राम से दूसरे  पर स्विच करें

सामान्यतः हम एक प्रोग्राम से दूसरे में स्विच करने के लिए alt+tab का इस्तेमाल हम करते है जि समे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर आप इसकी जगह windows +tab का इस्तेमाल करते है तो आप देख भी सकते है कि आप लिए प्रोग्राम में जाना चाहते है और यह बहुत ही शानदार और फास्ट भी  होता है ।
computer tips and tricks in hindi
10. आसानी से एक प्रोग्राम से दूसरे  पर स्विच करें


तो यह थे कम्प्यूटर में इस्तेमाल होने वाले 10 ट्रिक्स जो मैंने आपको अपने दोस्तो को impress करने के लिए नहीं बल्कि आप के काम को और बेहतर और तेज़ करने के लिए बताया है जिन्हे मै खुद daily use में लेता हूं ।आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा । इस पोस्ट के बारे में आ पकी जो भी राय हो आप कमेंट में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करना ना भूले 

Thanks for reading 
Happy reading

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Photos app kya hai गूगल फोटोज क्या है

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi

email aur gmail me antar