mobile se email id kaise banaye step by step guide

mobile se email id kaise banaye | मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाएं


mobile se email id kaise banaye  मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाएं
mobile se email id kaise banaye  मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाएं 



अगर आप के पास एक स्मार्ट फ़ोन है तो आप के पास एक email (gmail) id का होना बहुत जरूरी है । Email id का बहुत ही ज्यादा उपयोग होता है । एंड्रॉयड फोन में बहुत से ऐसे फीचर होते है जिनका आनंद आप gmail के बिना नहीं ले सकते ।

तो हम कह सकते है कि एक एंड्रॉयड फोन खरीदने के बाद आपको सबसे पहला काम अपना email id बनाना होना चाहिए तो आज इस पोस्ट में हम यही सीखने वाले है की मोबाइल में ईमेल id कैसे बनाते है ।

जरूरी बात
ईमेल आईडी बनाते समय आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड ऐसा रखना चाहिए जो आपको याद रहे ताकि आप को बार  - बार ईमेल आईडी ना बनानी पड़े

Gmail आईडी बनाने के लिए आप अपना chrome ब्राउज़र खोल ले और sign in पर क्लिक कर दे 

Create accont पर क्लिक करें

mobile se email id kaise banaye


अब आपसे पूछेगा कि आप ये Gmail आईडी अपने लिये बना रहे है या अपने बिजनेस के लिए । अगर आप अपने लिए बना रहे है तो For myself  पर क्लिक करें और अगर अपने बिजनेस के लिए बना रहे हैं तो आपको to manage my business पर क्लिक करें

mobile se email id kaise banaye


अब first name में अपना पूरा नाम डाल दे और Last name में अपना सरनेम जैसे यादव, मौर्य इत्यादि जो भी आपका सरनेम हो ।
 User name ऐसा रखे जो आपको याद रहे अपने नाम के साथ आप अपने मोबाइल का २-४ अंक भी एड कर सकते है । ऐसा रखे जो थोड़ा यूनिक हो और आपको याद भी रहे । Google खुद से आपको कुछ user name सजेस्ट करेगा उनका चयन ना ही करें तो बेहतर क्योंकि उन्हें याद करने में आपको दिक्कत होगी आप अपने हिसाब से ही चुने जो आपको याद रहे ।

Password ऐसा रखे जो आपको याद रहे हो सके तो यहां अपना नाम और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल न करें क्योंकि उसका अंदाजा लगाना थोड़ा आसान होता है ।
mobile se email id kaise banaye


अब next पर क्लिक कर दे

अपना मोबाइल नंबर डाले 
Recovery email address में अगर आपका पहले से कोई email account है तो वह आप डाल सकते है । जिससे भविष्य में कभी आप अपना पासवर्ड वगैरा भूलते है तो इस email के जरिए आप फॉरगेट कर सकते है यह optional है आप इसे खाली भी रख सकते है कोई दिक्कत नहीं ।

Your birthday में अपनी जन्म तिथि लिखे सही जानकारी डाले ता की आपको याद भी रहे भविष्य में इसका भी आपको काम लग सकता है।


gender में आप अपना सेक्स डाले अगर आप पुरुष है  तो male और अगर महिला है तो female चुने और next बटन पर क्लिक करें।

अपना मोबाइल नंबर भरे और send पर क्लिक करें ।
mobile se email id kaise banaye

आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आयेगा उसमे एक कोड होगा । G- के आगे जो 6 डिजिट का कोड होगा उस डाले और Verify पर क्लिक कर दे





Yes, I'm in पर क्लिक करें



I agree पर क्लिक कर दे



Done आपका gmail खाता बन चुका है । अगर आपको अपना gmail id और पासवर्ड याद रखने में दिक्कत हो तो कहीं लिख कर रख ले ।

E-mail aur gmail me antar


पोस्ट आपको कैसी लगी अपने विचार कमेंट में बताएं
और अपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें 
धन्यवाद



*****





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Photos app kya hai गूगल फोटोज क्या है

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi

email aur gmail me antar