Email में Cc और Bcc क्या होता है ? Cc And Bcc में क्या फर्क हैं

Email में Cc और Bcc क्या होता है ?

Email में Cc और Bcc क्या होता है ?

Email में Cc और Bcc क्या होता है ?



ईमेल में cc का मतलब होता है कार्बन कॉपी carbon copy और Bcc का मतलब blind carbon copy है ।
एक उदाहरण से समझते है कि cc और bcc की जरूरत क्यों पड़ती है और इनका उपयोग कब और क्यों किया जाता है । 
मान लीजिए आप एक कंपनी में काम करते है । कंपनियों में एक सूचना आयी है । उस सूचना को आपको उस कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारी को भेजना है । तो आप क्या करेंगे किसी एक को वह मेल भेजेगें और बाकी कर्मचारी को cc में रखेंगे । यह मेल आप के सभी कर्मचारी को पहुंच जायेगा । और वे सभी यह भी देख सकते है कि यह मेल किस - किस को भेजा गया है ।

अब मान लीजिए आपको वहीं मेल अपने किसी दोस्त को भी भेजना है लेकिन आप यह चाहते हो कि किसी और को यह पता ना चले कि आप ने अपने दोस्त को भी मेल भेजा है तो आप अपने फ्रेंड को bcc में एड करके ईमेल कर देंगे ।

Cc में जो ईमेल एड्रेस रहेंगे वो एक दूसरे का ईमेल एड्रेस देख सकते है कि यह मेल किस - किस को भेजा गया है लेकिन वो bcc के ईमेल एड्रेस को नहीं देख सकते ।

Bcc में जो ईमेल एड्रेस रहेगें वो cc में जो लोग है उन सबका ईमेल एड्रेस देख सकता है कि किस - किस को यह मेल भेजा गया है  । लेकिन bcc में add दूसरे ईमेल एड्रेस को वो नहीं देख सकते है ।

मैंने एक मेल भेजा है जिसमें 2 ईमेल आईडी cc में और 2 ईमेल आईडी bcc में डाला है ।

Email में Cc और Bcc क्या होता है


अब हम देखते है जो user cc में है उसे यह मेल किस तरह दिखेगा ?

Email में Cc और Bcc क्या होता है

जैसा कि इसमें दिख रहा है को यूजर cc में है वह cc लिस्ट के दूसरे यूजर का ईमेल आईडी देख सकता है । लेकिन वह bcc लिस्ट में add यूजर का ईमेल आईडी नहीं देख सकता ।

अब देखते है कि को यूजर bcc list में है उनको यह मेल किस तरह दिखेगा ?

Email में Cc और Bcc क्या होता है
Email में Cc और Bcc क्या होता है


जैसा कि हम देख रहे है bcc में जो युज र है वे cc के यू जर का ईमेल आईडी देेख सकते है लेकिन bcc list में add दू सरे यूजर का ईमेल एड्रेस  को नहीं देख सकते

तो यह है Email में cc और bcc में अन्तर आशा करता हूं आपको पूरी तरह समझ में आ गया होगा ।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ share करे 

अपने विचार आप कमेंट बॉक्स में बता सकते है ।
नई पोस्ट का नोटिफिकेशन अपने ईमेल में पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे ।

धन्यवाद








|
| ****** |





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Photos app kya hai गूगल फोटोज क्या है

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi

email aur gmail me antar