Facebook Password Reset kaise kare

Facebook Password Reset kaise kare

Facebook Password Reset kaise kare


आज के समय ज्यादातर लोग मोबाइल से फेसबुक यूज़ करते हैं। मोबाइल में फेसबुक यूज करने पर पासवर्ड सेव हो जाता है दोबारा हमें पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं रहती । इसलिए कुछ लोग अपना पासवर्ड ही भूल जाते है । अगर आप भी अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आज आपको मैं बताऊंगा कैसे अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।

फेसबुक account बनाते समय जो मोबाइल नंबर या email आईडी आपने रजिस्टर किया था वह आपके पास होना जरूरी है । तभी आप अपना पासवर्ड रीसेट कर पाएंगे।

पहले हम मोबाइल से पासवर्ड रीसेट करना सीखेंगे । सबसे पहले facebook app खोल ले

Forgot password? पर क्लिक करें।

facebook password reset kaise kare


अपना मोबाइल नंबर भरे और FIND YOUR ACCOUNT पर क्लिक करें।

 facebook ka password kaise dekhe


आपका facebook account दिख जाएगा आपकी प्रोफाइल फोटो और नाम दिखेगा । नीचे आपका मोबाइल नंबर भी लिखा आयेगा । मोबाइल नंबर के सामने ok निशान रहेगा । सब कुछ सही है तो CONTINUE पर क्लिक करें ।

fb password bhul gaye to kya kare




आपके मोबाइल पर एक कोड आयेगा उस कोड को भरे और CONTINUE पर क्लिक करे

apna facebook account kaise khoje

अब आपके सामने जो स्क्रीन है उसमे आप से पूछ रहा है कि जिन DEVICES में आपका favebook log in है । उनको log in रखना है या log out कर देना है । अगर आप चाहते है कि जहा log in है log in ही रहे तो keep me logged in पर ही चेक रहने दे । अगर आप चाहते है कि सभी devices में log out करना है तो log me out from other devices पर क्लिक करें।

facebook id bhul jaye to kya kare

अपना new password भरे और CONTINUE पर क्लिक कर दे।



आपका पासवर्ड दिखाएगा और याद करने के लिए कहेगा ।

facebook password reset kaise kare

आपका PASSWORD रीसेट हो गया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Photos app kya hai गूगल फोटोज क्या है

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi

email aur gmail me antar