Facebook Privacy Settings 2020 Hindi फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग्स

Facebook Privacy Settings 2020 Hindi

facebook privacy settings

Privacy settings क्या है

Privacy settings बहुत जरूरी है । क्योंकि इसी setting के द्वारा आप ये कंट्रोल कर सकते है कि आपकी कौन सी जानकारी कौन देख सकता है। आपकी पर्सनल जानकारी का कोई दुरुपयोग ना हो इसलिए इस सेटिंग का सही ढंग से होना बहुत जरूरी है । फेसबुक के माध्यम से आपके बारे में कौन कितना जानकारी ले सकता है आपके बारे में यह पूरी तरह से आपके कंट्रोल में रहता है , प्राइवेसी सेटिंग के द्वारा । उदाहरण के तौर पर आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस कौन देख सकता है आपके दोस्त या कोई नहीं या कोई भी । आज इस पोस्ट में हम प्राइवेसी सेटिंग के बारे में पूरी जानकारी लेंगे ।

प्राइवेसी सेटिंग में जाने के लिए सबसे पहले हम मीनू पर क्लिक करेंगे उसके बाद सेटिंग्स फिर प्राइवेसी सेटिंग

who can see what you share


Menu >> settings >> privacy settings >> check a few important settings


 Click on setting
facebook privacy settings for friends
Click on privacy settings
facebook privacy settings changed to public
Click on check a few important settings
facebook privacy and settings



उसके बाद who can see what you share पर क्लिक करें




उसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें आपको यह बताएगा कि इसमें कौन सी कौन सी सेटिंग आएगी continue पर क्लिक कर दें ।

सबसे पहले सेटिंग है आपकी फोन नंबर जो अभी पब्लिक पे सेट है । सबसे पहले हम पब्लिक पर क्लिक करेंगे हमें वहां पर तीन ऑप्शन देखने को मिल जाएगा सबसे पहले हम इन 3 ऑप्शंस का मतलब समझ लेते हैं ।



Phone number

facebook privacy settings steps

1. public

अगर यहां पर आप पब्लिक चुनते हैं तो कोई भी जो आपकी प्रोफाइल तक पहुंचता है वह आपका फोन नंबर देख सकता है चाहे वह फेसबुक का यूजर हो या फेसबुक का यूजर न हो ।

2. Friends

अगर आप फ्रेंड्स चुनते हैं तो जो भी व्यक्ति फेसबुक पर आपका फ्रेंड है वह आपका फोन नंबर देख सकता है ।

3. Only me

अगर आप Only me चुनते हैं तो आपके अलावा कोई भी आपके फोन नंबर को नहीं देख सकता है ।

यहां पर मैं खुद भी Only me चुन लूंगा और आपको भी यही राय दूंगा कि आप भी Only me चुने क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई भी मेरा फोन नंबर देखें अगर मुझे किसी को मेरा फोन नंबर देना ही होगा तो मैं उसे खुद से दे सकता हूं ।

Birthday

Date
बर्थडे में मैं आपको 4 ऑप्शन देखने को मिलता है तीन हम पहले ही देख चुके हैं और ये 4th है friends of friends बर्थडे के लिए यही सबसे सही सेटिंग होती है क्योंकि आपका बर्थडे आपके दोस्त और उनके दोस्त देख सकें ताकि आपको आपके बर्थडे पर वह सब लोग विश कर सकें ।


facebook privacy settings steps


Year

यहां पर Year को पब्लिक रखने की कोई जरूरत नहीं है वैसे भी अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी उम्र का अंदाजा ना लगा सके तो आपको इसको Only me करके रखना चाहिए।

Friends and following List

फेसबुक पर जो आपके फ्रेंड है और जिन लोगों को आपने फॉलो कर रखा है उनकी लिस्ट कौन देख सकता है।

यहां आपको 2 नए ऑप्शन मिल जाएंगे

Friends expected

अगर आप चाहते है कि कुछ खास friends ही आपकी friends and following लिस्ट न देख सके तो यह सेटिंग करे ।

Specific friends

अगर आप चाहते है कि कुछ खास friends ही आपकी friends and following list देख सके तो इसके लिए यह सेटिंग करे ।

Who can see the people pages and list you follow

यह वह सेटिंग है जिन Pages  और लोगों को आपने फॉलो कर रखा है उनके बारे में कौन देख सकता है मेरे हिसाब से इसे only me रखना चाहिए। आप के लिए जो सही है वह आप चुने।

Next पर क्लिक करेंगे ।

Future post

यहां पर आप जो भी सेटिंग करेंगे वह फ्यूचर में आने वाले आपकी सभी पोस्ट पर लागू होगा जब तक कि आप उसे चेंज नहीं कर देते ।

Blocking

यहां पर आपको लोगो की लिस्ट देखेगी जिनको आपने ब्लॉक कर रखा है । यहां से आप किसी को ब्लॉक लिस्ट में एड भी कर सकते है या remove भी कर सकते है ।
Next पर क्लिक करें आपकी who can see what you share सेटिंग पूरी हो गई ।

How to keep your account secure

www.facebook privacy settings.com

How to keep your account secure


वह setting है जब आपका facebook account किसी और कम्प्यूटर या मोबाइल में लॉगिन किया जाएगा तो facebook आपको एलर्ट कर देगा । इस setting में आपको यह तय करना है कि जब आप का फेसबुक अकाउंट किसी और device में log in हो तो आपको एलर्ट किन तरीको से प्राप्त हो । यहां पर आपको 3 ऑप्शन मिलता है ।

Facebook
इस ऑप्शन को ऑन करने से जैसे ही किसी और device में आपका फ़ेसबुक log in होगा आपको फ़ेसबुक नोटिफिकेशन भेजेगा ।

Massenger
इस ऑप्शन को ऑन रखने से फ़ेसबुक आपको massenger में नोटिफिकेशन भेजेगा ।

Text message
इस ऑप्शन को ऑन रखने से फेसबुक आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर text messege भेजेगा।

how to facebook privacy settings


आपको इन तीनों ऑप्शन को ऑन रखना चाहिए

How People Can Find You on Facebook

how to facebook privacy settings friends list


इस सेटिंग के द्वारा आप यह कंट्रोल कर सकते है की आपको feiend request कौन send कर सकता है । और आपको लॉग किस तरह से ढूढ़ सकते है ।

Who can send you friend request


यहां आपको 2 ऑप्शन देखने को मिल जाएगा ।
Everyone
अगर आप चाहते हो कि आपको कोई भी friend request भेज सके तो आप इसे everyone पर सेट कर दे ।
Friends of friends
अगर आप चाहते है कि सिर्फ आपके दोस्तो के दोस्त ही आपको friends request भेज सके तो आप इस विकल्प का चुनाव करे ।

Phone number and email

जैसा कि आप जानते ही है कि एक ही नाम के कई सारे लोग होते है । अगर कोई facebook पर आपको search करता है तो आप ही के नाम के बहुत सारे लोग उसे मिलेंगे लेकिन अगर वह आपका phone number या email address के द्वारा आपको search करेगा तो वह आपको ढूंढ सकेगा ।
इस सेटिंग में आपको यहीं तय करना है कि आपको आपके phone number से आपको कौन search कर सकता है और आपके email address से आपको कौन search कर सकता है । यहां पर जितने भी ऑप्शन दिए गए है उन ऑप्शन के बारे में हम पहले ही समझ चुके है । तो आपके लिए को सेटिंग सही हो उस setting का चुनाव करें।

Your Data Settings on Facebook

facebook privacy settings hindi


इस setting में आपको उन सभी वेबसाइट और application की लिस्ट मिलेगी जिन पर अपने facebook से log in किया है या facebook की जानकारी उनके साथ share की है । अगर आप चाहे तो उन में से जिनकी आपको जरूरत ना हो Remove भी कर सकते है ।


facebook privacy settings photos


अब आप इसी तरह से बाकी कि सेटिंग्स को भी कंट्रोल कर सकते है। आपकी कौन सी जानकारी पब्लिक है यह जानने के लिए एक बार आप अपनी प्रोफाइल अपनें किसी दोस्त के मोबाइल से अपनी प्रोफाइल देखें तो आपको पता चलेगा आपकी प्रोफाइल की सेटिंग कैसी है । उसके बाद अपनी सेटिंग को सही करे ।

Praivacy setting बहुत ही महत्व पूर्ण होती है । आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए । अन्यथा आपकी जानकारी का दुरुपयोग हो सकता है ।
सही तरीके से अपनी प्राइवेसी setting को कंट्रोल करे और सोशल मीडिया का आनंद ले ।

धन्यवाद !


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Photos app kya hai गूगल फोटोज क्या है

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi

email aur gmail me antar