how can you recover your gmail password जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करे

how can you recover your gmail password 

जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करे

how can you recover your gmail password जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करे

अगर आप अपना जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है तो कोई बड़ी समस्या वाली बात नहीं है आप अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकते है ।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सबसे पहले आपको यह प्रूफ करना पड़ेगा कि यह गूगल (account )खाता आप का ही है जब आप यह प्रूफ कर देंगे कि यह खाता आपका ही है तो गूगल आपको अपना पासवर्ड रीसेट करने की परमिशन दे देगा ।
गूगल ऐसा इसलिए करता है क्योंकि उस यह नहीं पता होता है कि को पासवर्ड रिसेट करना चाहता है वह उस खाते का मालिक है या कोई हैकर या froud तो नहीं है गूगल ऐसा आपके खाते की सुरक्षा के लिए करता है ता की कोई आपके साथ धोखा धड़ी ना हो सके ।

गूगल आपको अपना पासवर्ड रीसेट करने के कई ऑप्शन देता है । अगर ईमेल आपका ही है तो निश्चय आपके पास यह प्रूफ करने का कोई ना कोई चीज जरूर होगी। जिससे आप अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते है ।

अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए सबसे पहले google.com की वेबसाइट पर जाएं और sign in पर क्लिक करें अपना ईमेल आईडी डाले और next कर दे ।
Forgot password पर क्लिक करें

forgot email password gmail


Old password द्वारा

अगर आपको को अपने इस जीमेल खाते का कोई पुराना पासवर्ड याद है तो आप उसक द्वारा आप पासवर्ड रिसेट कर सकते है । अपना पुराना पासवर्ड डाले और next पर क्लिक कर दे ।

gmail forgot password verification code


अगर आपको आपका कोई पुराना  पासवर्ड याद नहीं है या आपका नया खाता है अभी तक आपने कभी पासवर्ड बदला ही नहीं है तो try another way पर क्लिक कर दे 

gmail password recovery via sms



जब आपने जीमेल अकाउंट बनाया था उस समय जो मोबाइल नंबर अपने जीमेल खाते के साथ जोड़ा था अगर वह मोबाइल नंबर आपके पास है तो वह नंबर यहां भरे और send पर क्लिक कर दे ।

gmail password recovery via sms


आपके मोबाइल पर एक 6अंको वाला कोड जाएगा G- के बाद जो कोड होगा उस कोड को डाल दे ।

gmail password recovery via sms


 आपका रेजिस्टेंट नम्बर अगर इस समय आपके पास नहीं है तो आप I don't have my phone पर क्लिक कर दे 

Recovery email द्वारा

जीमेल अकाउंट बनाते समय अगर आपने Recovery ईमेल एड्रेस डाला था तो वह ईमेल address डाल दे और सेंड बटन पर क्लिक कर दे । आपके इस ईमेल पर एक मेल आयेगा जिसमें एक कोड होगा 6 अंको वाला वह कोड डाल दे ।

forgot email password gmail change email password gmail


अन्य ईमेल एड्रेस द्वारा

अगर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है और आपने recovery ईमेल में नहीं डाला है तो आप किसी दूसरे ईमेल द्वारा जो आपका हो जिस पर google बाद में आप से कॉन्टैक्ट कर सके वह ईमेल एड्रेस डाल दे । 
अब गूगल अपने हिसाब से यह तय करेगा की यह ईमेल अकांट आपका ही है या नहीं । जब गूगल यह कन्फर्म कर लेगा की यह acccount आपका ही है तो आपको password रिसेट करने की परमिशन देगा।

how can you recover your gmail password जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करे


ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से अगर आप अपनी पहचान प्रूफ कर देंगे कि या खाता आपका ही है तो आप password रीसेट ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे ।

how can you recover your gmail password जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करे


आपका पासवर्ड काम से कम 8 अंको का होना चाहिए 
जिसमें शब्द हो अंक हो और स्पेशल character भी होना चाहिए 
उदाहरण 
abcd@123
abcd#123


अपना पासवर्ड डाले कन्फर्म करे और next पर क्लिक कर दे ।

आपका पासवर्ड रीसेट हो गया 
इसके बाद आपको remember password का ऑप्शन देखने को मिल सकता है अगर आप चाहते है कि आपके ब्राउज़र में पासवर्ड save रहे और आपको बार - बार पासवर्ड ना डालना पड़े तो remember पर क्लिक कर दे ।








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Photos app kya hai गूगल फोटोज क्या है

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi

email aur gmail me antar