Mobile से Facebook Account ID कैसे बनाए Facebook kaise chalaye

Mobile से Facebook Account ID कैसे बनाए, Facebook kaise chalaye ?


अगर आप ने अभी अभी स्मार्ट फोन लिया है और आपने अभी तक फेसबुक आईडी नहीं बनाई है । अपने फेसबुक का बहुत नाम सुन रखा है। आपके मन में कई सवाल है जैसे फेसबुक क्या है? फेसबुक आईडी कैसे बनाए और उसके बाद फेसबुक चलाए कैसे ? तो आज इस पोस्ट में मै आपको फ़ेसबुक से जुड़े हर सवाल का जवाब मै दूंगा । फेसबुक दुनिया की सबसे ज्यादा मशहूर सोशल मीडिया वेबसाइट है । जिस पर दुनिया भर में करोड़ों से ज्यादा यूजर है और दिन ब दिन यूजर बढ़ते ही जा रहे है ।
Facebook sign up hindi

फेसबुक क्या है ?

फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी 2014 में अमेरिका में हुई । इसके फाउंडर मार्क जुकबर्ग है । फेसबुक एक फ्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । जहां यूजर फ्री में अपना अकाउंट बना सकता है । और अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ जुड़ सकता है । उनके साथ अपने दिन भर की गति विधियों को शेयर कर सकता है । उनसे chat कर सकता है ऑडियो कॉल या वीडियो कॉल कर सकता है ।


फेसबुक की आईडी कैसे बनाते हैं


फेसबुक की सबसे इंट्रेस्टिंग बात यह है कि आप जो भी फोटो या वीडियो शेयर करेगे उसे आपके दोस्त देख सकते है और उसे लाईक कर सकते है उस पर टिप्पणी कर सकते है ।
फ़ेसबुक पर आईडी बनाकर आप अपने पुराने दोस्तों को Find सकते है जैसे जो स्कूल में आपके साथ पढ़ते थे । फेसबुक पर आप ग्रुप बना सकते है उस ग्रुप में जिस को चाहे जोड़ सकते है । फेसबुक पर पेज बनाकर आप अपने बिजनेस को भी आगे बढ़ा सकते है ।

और कमाल कि बात यह है कि फेसबुक को चलाना बहुत ही आसान है । इसे इतना यूजर फ्रेंडली बनाया गया है कि कोई भी बड़ी से आसानी से फेसबुक या उपयोग कर सकता है ।

अगर आज के समय में किसी का फेसबुक पर खाता नहीं है तो एक तरह से पिछड़ा हुआ समझा जाता है । तो आप भी फेसबुक पर खाता बनाए और अपने दोस्तो और रिलेटिव से जुड़े ।

मोबाइल में फेसबुक का उपयोग करने के लिए आप Facebook का एंड्रॉयड app और Facebook massenger ap डाउनलोड कर ले ।

Mobile से Facebook Account ID कैसे बनाए


Facebook पर acconut बनाने के लिए आपकी age 13 साल पूरी हो चुकी होनी चाहिए उसके बाद आप फेसबुक पर खाता बना सकते है । आइए सीखते है फेसबुक पर आईडी कैसे बनते है

Facebook app install करने के बाद उसे ओपन कर ले जहा आपको सबसे ऊपर log in का ऑप्शन देखने को मिलेगा नीचे create new facebook account का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करे ।

फेसबुक कैसे खोलें


उसके बाद आप next पर क्लिक करें फेसबुक कुछ परमिशन मांगेगा उसे allow कर दे और अब आप फेसबुक sign up फॉर्म पर पहुंच जाएंगे ।

जहां फेसबुक आपसे आपका नाम पूछ ता है ।
जहां first name में आपको अपना नाम और last name में आपको अपना sirname डालना है । यहां में मेरे दोस्त की आईडी बना रहा हूं जिसका नाम अभिराज सिंह है । अपना first name और last name डालने के बाद next पर क्लिक कर दे ।

फेसबुक कैसे बनाया जाता है



अब इस फॉर्म में आपको अपनी जन्म तिथि भरनी है और next पर क्लिक कर दे ।



फेसबुक कैसे आईडी बनाएं


उसके बाद facebook आपका gender पूछ रहा है अपना gender चुने और next पर क्लिक कर दे


फेसबुक कैसे आएगी


अब अपना मोबाइल नंबर भरे और next पर क्लिक करें

फेसबुक कैसे इस्तेमाल करते हैं


अगर आप email से खाता बनाना चाहते है तो नीचे sign up with email address पर क्लिक करे

अब यहां अपना पासवर्ड भरे । पासवर्ड ऐसा रखे जो आपको याद रहे और कोई आसानी से अंदाजा ना लगा सके जैसे 123456 या अपना मोबाइल नंबर ना भरे थोड़ा अलग बनाए ।

पासवर्ड डालने के बाद आपका फेसबुक खाता बन जाएगा sign up पर क्लिक कर दे ।


फेसबुक कैसे इस्तेमाल किया जाता है


उसके बाद आपसे पूछेगा कि पासवर्ड save करना है या नहीं अगर पासवर्ड save कर देंगे तो आपको बार बार फेसबुक पर log in करने के लिए पासवर्ड नहीं डालना पड़ेगा । अगली बार लॉगिन करने के लिए आपको बस अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर क्लिक करना पड़ेगा बस ।


फेसबुक ईद कैसे बनाते हैं


अब नई विंडो में facebook आपको आपका मोबाइल नंबर और पासवर्ड दिखाएगा और आपको याद करने के लिए कहेगा । Ok कर दे ।


facebook i'd kaise banaye


अब फेसबुक आपको आपका मोबाइल नंबर कन्फर्म करने को बोलेगा । Confirm with code instead पर क्लिक करे
आपके मो पर एक कोड आयेगा उसे भरे और कन्फर्म कर दे ।



फेसबुक कैसे ओपन करना


कन्फर्म करने के बाद आपका फेसबुक प्रोफाइल बन जाएगा । 
Add प्रोफ़ाइल फोटो

अगर आप के फोन में कोई फोटो नहीं है और अभी फोटो क्लिक कर के लगाना चाहते है तो Take a Photo पर क्लिक करे ।

अगर आपके फोन में पहले से फोटो है तो choose From Gallery पर क्लिक करें

फेसबुक ओपन कैसे करते है


How to use facebook , facebook kaise use karate hai

facebook profile photo change kaise kare फेसबुक प्रोफाइल फोटो कैसे चेंज करें

Facebook profile photo बदलने के लिए सबसे पहले मेनुं बटन पर क्लिक करें ( फेसबुक app में ऊपर की तरफ दाहिने तरफ 3 नीले रंग की लाइन ऊपर नीचे है उसे मेनू कहते है )


मेनू बटन पर क्लिक करने के बाद आपको बाई तरफ ऊपर आपकी प्रोफाइल फोटो और नाम दिख जाएगा । उसके नीचे see your profile भी लिखा होगा । उस पर क्लिक करे ।


facebook profile picture change privacy


प्रोफ़ाइल फोटो के बगल में एक कैमरा आइकन है उस पर क्लिक करें।

facebook profile picture change


Select profile photo पर क्लिक करें ।

how to change the facebook profile picture


अपनी फोटो ढूंढे और select करें । अगर profile photo का पोजीशन सही है तो ठीक अगर पोजीशन ठीक नहीं है तो edit पर क्लिक करे ।


फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो कैसे चेंज करें


फोटो को इधर उधर खिसका कर पोजीशन सही कर ले । उसके बाद done पर क्लिक करे ।



फेसबुक का प्रोफाइल फोटो कैसे चेंज करें


और फिर Save पर क्लिक कर दे ।


फेसबुक में फोटो कैसे चेंज करें


आपकी profile फोटो change हो गई है ।


Ad cover photo or change cover photo

पहले की ही तरह Menu >> see your profile पर क्लिक करें ।
अगर अपने अभी तक कवर फोटो नहीं लगाई है तो आपको ad cover photo का option दिख जाएगा । उस पर क्लिक करते ही आपकी कोई फोटो Profile Picture कवर में लग जाएगी उसके बाद आपको change cover photo का icon दिख जाएगा ।
Profile photo की ही तरह एक कैमरा आइकन होगा उस पर क्लिक करे ।


fb cover photo change


उसके बाद अपनी फोटो पसंद कर के select करें । Photo की पोजीशन सही करे । Save पर क्लिक कर दे ।

आपको कवर फोटो change हो गई ।


Facebook Password change कैसे करे ?

फेसबुक का log in password बदलने के लिए सबसे पहले menu पर क्लिक करें ।

Settings & Privacy पर क्लिक करें

फेसबुक पासवर्ड चेंज कैसे करते हैं


Settings पर click करे


फेसबुक पासवर्ड चेंज करना


Security and Login पर क्लिक करें

फेसबुक password change


Change password पर क्लिक करें


facebook password change karna hai


Current password में अपना अभी का password जिस password से अबतक आप login करते है वह डाले । New password में अपना नया password डाले । Re-type new password में अपना नया pasaword फिर से डाले ।


फेसबुक का पासवर्ड चेंज करना है

और save changes पर क्लिक कर दे आपका password change हो जाएगा ।




फेसबुक में use होने वाले कुछ शब्द और उनके मतलब


Post :
फोटो ,वीडियो, या लेख कुछ भी आप फेसबुक पर शेयर करते हैं उसे पोस्ट कहते है ।
Comment :
किसी भी फोटो ,वीडियो या लेख पर अपनी प्रतिक्रिया देते है या टिप्पणी करते है उसे comment कहते है ।
Like:
किसी भी पोस्ट को अगर उस पर comment किए वगैर सिर्फ अपनी भावना को बताने के लिए इस फीचर का उपयोग किया जाता है । जैसे लाइक करके यह बताना कि मुझे पसंद है ।
Share :
अगर आप किसी और दोस्त की पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना चाहते है तो उसे शेयर कहते है ।

Tag:
किसी फोटो या वीडियो में अगर आपके साथ आपके दोस्त भी है तो आप उन्हें भी tag कर सकते है। Tag करने का यही मतलब होता है कि जिस व्यक्ति को आप टैग करते है वह भी उस पोस्ट से संबंध रखता है । कई बार लोग अनायास ही लोगो को टैग कर देते है ।
#tag hastag :
कभी कभी आप देखते होंगे कुछ शब्द लिखे होते है जो # से शुरू होते है और ओ blue कलर के दिखते है । #टैग का उपयोग एक ही विषय पर की गई पोस्टों को एक साथ जोड़ने के लिए किया जाता है ।

Friend Request :
जब कोई अपने किसी पहचान वाले व्यक्ति को फेसबुक पर अपना facebook friend बनाना चाहता है तो उसे fr iend request भेजता है । जब वह व्यक्ति friend request accept कर लेता है तो दोनों व्यक्ति facebook friend बन जाते है ।
Block :
अगर कोई व्यक्ति facebook पर आपको परेशान करता है तो आप उसे ब्लाक कर सकते है । जिससे वह आपको facebook देख ही नहीं पाएगा। और आप भी उसे facebook पर नहीं देख पायेंगे।
Facebook group:
अगर कुछ लोग एक ही टॉपिक पर intrest रखते है और वे आपस में उस विषय पर चर्चा करना चाहते है तो वे सभी लोग मिलकर एक ग्रुप भी बना सकते है ।

Group chat:
जब कुछ दोस्त एक साथ चैट करना चाहते है तो ग्रुप chat करते है जिसमें सब सबके मैसेज देख सकते है ।

Group admin :
जो ग्रुप बनाता है वह group का एडमिन होता है वह अपने अलावा दूसरे लोगों को भी ग्रुप का एडमिन बना सकता है । ग्रुप में होने वाली गतिविधियों को ग्रुप admin cantrol करता है ।

Follow :
अगर आप किसी को अपना friend नहीं बना सकते लेकिन उसकी पोस्ट देखना चाहते है तो आप उस user को follow कर सकते है ।

5000 friend limit :
Facebook किसी एक व्यक्ति को 5000 दोस्त बनाने की limit देता है facebook पर किसी के 5000 से ज्यादा friend नहीं हो सकते ।
Facebook page : जैसा कि आप जानते है कि facebook profile में 5000 friend की लिमिट होती है अगर आप उससे ज्यादा friend बनाना चाहते है तो आपको facebook page बनाना पड़ेगा facebook पेज उन लोगो के लिए होता है जिनके फॉलोवर बहुत ज्यादा होते है । जैसे नेता या एक्टर
Lol:
Lol का मतलब होता है lots of lough जब किसी को ज्यादा हंसी आती है या कोई बहुत मजाकिया बात होती है तो लोग lol का यूज करते है ।
Hmm :
जैसे आप बात करते समय सहमति में हम्म कहते है उसी तरह chat करते समय लोग hmm का यूज करते है ।







Facebook के नियम और उपयोग का तरीका


  • Facebook पर अंजान व्यक्ति को Friend request न भेजें । अगर आप ऐसा करते है तो आप कुछ दिनों तक किसी को friend request नहीं भेज पायेंगे । और अगर उसके बाद फिर से आप ऐसा करेंगे तो हमेशा के लिए आप friend request नहीं भेज पायेंगे या आपका फ़ेसबुक खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा ।
  • फेसबुक पर अश्लील सामग्री ना पोस्ट करे अश्लील सामग्री का मतलब फेसबुक ने बताया है कि जो सामग्री आप अपने दादा दादी के सामने नहीं देख सकते वह अश्लील है ।
  • Facebook पर किसी जीव जंतु को या इंसान को प्रताड़ित करने वाली सामग्री आप नहीं डाल सकते ।
  • किसी भी जीव की हत्या करते हुए फ़ोटो या वीडियो आप नहीं डाल सकते ।

  • किसी ऐक्सिडेंट का फोटो भी आप फेसबुक पर नहीं डाल सकते । जिसे देखने में किसी को आपत्ति हो ।
  • अगर आपको कोई सामग्री इस प्रकार की लगती है तो आप facebook से शिकायत भी कर सकते है । हर फोटो या वीडियो में आपको report करने का ऑप्शन मिल जाएगा ।
  • अगर आपको कोई व्यक्ति परेशान करता है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते है ।
  • अपनी facebook प्रोफ़ाइल फोटो की सुरक्षा के लिए जिससे कोई आपकी फोटो डाउनलोड न कर सके आप Lock Guard use karen .



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Photos app kya hai गूगल फोटोज क्या है

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi

email aur gmail me antar