Self Respect in Hindi आत्मसम्मान की परिभाषा


Self Respect in Hindi आत्मसम्मान की परिभाषा | aatmsamman kya hai | आत्म सम्मान क्या है 

self respect in hindi आत्मसम्मान की परिभाषा


अगर बात आत्म सम्मान की है तो आत्म सम्मान के बारे में वहीं व्यक्ति अच्छे से बता सकता है जो खुद self respect करने वाला हो।  तो मै अपको बता दू कि मै खुद कभी भी अपने self respect से समझौता नहीं करता । अगर आप self respect के बारे में समझना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह है आज मै आपको self respect के बारे में विस्तार से बताऊगा ।

Self respect का मतलब होता है आत्म सम्मान मतलब अपने आपका सम्मान करना । अब अपने आप का सम्मान से क्या मतलब है। किसी को भी अपने आपको अपमानित करने की इजाज़त न देना ।
स्वाभिमान और आत्म सम्मान दोनों का एक ही मतलब है ।

स्वाभिमान का अर्थ
स्वाभिमान किसे कहते हैं
स्वाभिमान की परिभाषा
स्वाभिमान का महत्व
स्वाभिमान और आत्म सम्मान दोनों एक ही है । इस पोस्ट में अगर कहीं भी मै स्वाभिमान शब्द का प्रयोग करता हूँ तो आप समझ लें की self respect या आत्मसम्मान की ही बात हो रही है।

Self respect एक ऐसी चीज़ है जिसकी कीमत हर इंसान के पास अलग अलग होती है । कोई self respect के लिए जान दे भी सकता है ले भी सकता है । और किसी के लिए self respect कोई मायने नहीं रखती । Self respect की कीमत हर इंसान के लिए अलग अलग होती है । Self respect या तो होती है या नहीं होती है इसमें कोई कम या ज्यादा जैसी बात नहीं होती है । 

आत्म सम्मान के साथ जीवन जीना आसान नहीं होता है । आत्म सम्मान के साथ जीवन जीने के लिए आपको बहुत सारी कुर्बानियां देनी पड़ेगी । जितना ज्यादा आप अपने आत्म सम्मान के प्रति सचेत रहेगें उतना ज्यादा आपको कुर्बानी देनी पड़ेगी ।

एक आत्म सम्मान के साथ जीवन जीने वाले व्यक्ति को हर समय यह ध्यान रखना पड़ता है कि उससे कोई ऐसी गलती न हो जाय की उसके आत्म सम्मान को ठेस पहुंच जाय । जितना वह अपने आत्म सम्मान की फिकर करता है उतना ही वह दूसरे के आत्म सम्मान की भी फिकर करता है ।

आत्म सम्मान के साथ जिंदगी जीने  वाले इंसान को कुर्बानी के लिए हमेशा तैयार रहना पड़ता है। किसी ने अगर ऐसी कोई बात बोली जिससे उसके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचती हो तो वह तुरंत उसका विरोध करेगा । और अगर जरूरत पड़ी तो कठिन निर्णय भी ले सकते है ऐसे लोग । जैसे जॉब को तुरंत छोड़ देना किसी काम के लिए तुरंत मना कर देना जो उनके सिद्धांत कें खिलाफ  हो। ये सब आम बात है ।


आत्म सम्मान और सफलता 
Self Respect and success


आत्म सम्मान के साथ जीवन जीने वाले व्यक्ति हमेशा जीवन में सफल होना चाहते है । उन्हे फैल होना पसंद नहीं होता और इसी लिए self respected लोग सफल होने के लिए बहुत मेहनत करते है ।

अपने आत्म सम्मान की कद्र करने वाले कभी भी दूसरो के आत्म सम्मान को कभी किसी भी कीमत पर ठेस नहीं पहुंचाते । जिससे लोग उनका बहुत सम्मान करते है ।

Self respected लोग कभी भी झूठ नहीं बोलते क्योंकि अगर वे झूठ बोले गे तो पकड़े जाने पर इनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचेगी . इस लिए अपने आत्म सम्मान की फिकर करने वाले झूठ नहीं बोलते इसलिए दूसरे लोग उनको बहुत पसंद करते है ।

Self Respected लोग कभी भी धोखा धडी नहीं करते क्योंकि उन्हें अच्छी तरह पता है कि। अगर वे धोखा धडी करेंगें और पकड़े जायेंगे तो उनके आत्म सम्मान की धज्जी उड़ जायेगी ।

आत्म सम्मान करने वाले लोग कोई भी ऐसा काम नहीं करते जिससे की कोई उनको कुछ kah सके aur उनके आत्म सम्मान  को ठेस पहुंचे ।


अपने आत्म सम्मान की रक्षा कैसे करे ?


  • अगर आप अपने आत्म सम्मान की रक्षा करना चाहते है तो आपको सबसे पहले तो दूसरो को आत्म सम्मान की कद्र करनी पड़ेगी ।

  • जब तक आपसे राय ना मांगी जाय तब तक अपनी राय ना दे ।

  • बेवजह किसी से विवाद ना करे ।

  • अपना ज़िम्मेदारी समझे और पूरी ईमानदारी से काम करे ।

  • साफ साफ बात करे कोई ऐसी बात ना बोले जो आप कर नहीं सकते ।

  • किसी से जबतक बहुत जरूरी ना हो मदद ना मांगे ।

  • अगर दो लोग बात कर रहे हो तो जब तक आपसे ना कहा जाय तब तक आप बीच में न बोले ।

  • अगर कोई आपसे अपमान जनक बात करता है तो उसको उसी समय बोल de कि aap मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते। मुझे पसंद नहीं ।

  • अपने आपको काबिल बनाए मेहनत करे ताकि किसी के सामने आपको झुकना ना पड़े। 

  • किसी से अपनी तरफ से झगड़ा कि शुरुवात ना करे । अगर कोई जानबूझ के उलझे तो उसे समझाएं अगर ना समझे तो उसे सबक सिखाए।

  • जो आपसे कमजोर है जो आपके अधीन हैं उनके साथ भी अच्छा व्यवहार रखें।

  • हर  व्यक्ति का सम्मान करे चाहे वह अमीर हो या गरीब ।

  • किसी को भी कोई कड़वा शब्द ना बोले जब तक जरूरी ना हो ।

  • जितना जरूरत हो उतना ही बात करें बेवजह बात ना करे ।

  • आत्म सम्मान और घमंड में फर्क समझें अगर आप ये कहोगे की मै ही सबसे श्रेष्ठ हूं तो ये घमंड है । ऐसा ना करें । अपनें आपको सबसे महान साबित करने की कोशिश ना करे ।

  • गलती हो जाने पर तुरंत स्वीकार कर ले । और सुधार करे ताकि गलती दोबारा न हो ।

  • ईमानदार रहे ।

  • Self respect के लिए ब्रांडेड कपड़े पहनने को कोई जरूरत नहीं है । गरीब से गरीब भी आत्म सम्मान से जी सकता है ।

  • आप वह करें जो आपको पसंद है । न कि वह जों लोगो को पसंद है ।

  • अपने लिए जियें अपने हिसाब से जिंदगी जिए । किसी की बातों मै आकर अपने निर्णय न बदले ।

  • अपने आपको पसंद करें आप जैसे भी हो परफेक्ट हो । लोग आपको कैसे जज करते है इस बात कि बिल्कुल फिकर ना करें क्योंकि लोगो को आपके बारे में उतना ही पता है जितना उनको जरूरत है ।

  • अपने स्वास्थ्य का और अपने आपका भरपूर ख्याल रखे यही आपकी सबसे बड़ी सम्पत्ति है जो सभी हालात में आपका साथ देगी ।

  • अपने आत्म सम्मान को सुरक्षित रखना चाहते है तो आत्म संयम बहुत जरूरी है । ऐसा कोई कदम न उठाएं जिसकी वजह से आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंचे ।

  • हमेशा सकारात्मक सोच रखे जिससे आपकी सकारात्मकता बनी रहेगी । 

  • अगर कोई आपसे राय मांगे तो अगर आपको उस विषय में जानकारी है तो सोच समझ के अच्छी सलाह दे । अगर आपको उस विषय पर जानकारी नहीं है तो साफ मना कर दे कि मुझे इस विषय में जानकारी नहीं है ।

  • जिन बातों के बारे में आपको खुद को ठीक से नहीं पता जिनपर आपको खुद विश्वास नहीं है उन बातों को दूसरो को ना बताएं ।

  • कम से कम बात करें 

  • नयी चीज़े सीखने के लिए हमेशा तैयार रहे । अगर आपको कोई बात नहीं पता थी और किसी ने आपको उस बारे में बताया तो उसे बताईए की आजतक आपको यह बात नहीं पता थी आज आपने यह बात बताई मुझे । इससे सामने वाले व्यक्ति को बहुत अच्छा महसूस होगा ।

  • गलती किसी से भी हो सकती है अगर आपसे भी कोई गलती हो जाए तो अपनी गलती तुरंत स्वीकार करें ।

  • दूसरे को किसी विषय पर  सलाह देने से पहले एकबार खुद से यह बात भी सोच ले कि क्या आप भी वैसा ही करेंगे जैसा आप दूसरों को सलाह दे रहे हैं ।

  • अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो आपसे सामर्थ्य में ज्यादा है । और वह आपसे बुरा बर्ताव करता है तो आप उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकते तो कम से कम उसका तिरस्कार करें उससे किसी भी प्रकार का संबंध ना रखे ।

  • अगर बात स्वाभिमान कि हैं और लिखने वाला एक स्वाभिमानी है तो बहुत बड़ा लेख लिखा जा सकता है लेकिन एक बात का ध्यान रखिए अगर आपके अंदर स्वाभिमान है तो आपको किसी से कुछ भी सीखने कि जरूरत नहीं है कि किस हालात में मुझे कैसे निर्णय लेना चाहिए । आपका स्वाभिमान आपको हमेशा सही निर्णय लेने में आपकी मदद करेगा । 
  • स्वाभिमान एक ऐसा गहना है जिसके साथ जीवन जीने में बड़ा आनंद आता है । थोड़ा मुश्किल जरूर होता है लेकिन को आनंद स्वाभिमान के साथ जीवन जीने में है वह बिना स्वाभिमान वाले जीवन में नहीं है ।

  • एक स्वाभिमानी व्यक्ति अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है । मैंने अपने जीवन में कई बार सिर्फ अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए चुटकियों में नौकरी छोड़ दी है । 

  • अगर आप भी स्वाभिमानी व्यक्ति है तो बिल्कुल स्वाभिमानी  ही रहिए स्वाभिमान के बिना जीवन का कोई मोल नहीं । जिसके पास स्वाभिमान नहीं उसके पास कुछ नहीं ।


इस लेख पर Comment करके अपनी राय बताएं । अगर आपको कोई बिंदु सही नहीं लगता तो उसे भी बताएं लेख अगर अच्छा लगा हो तो इसे दूसरो के साथ भी share करे । धन्यवाद !
स्वाभिमान और आत्म सम्मान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Photos app kya hai गूगल फोटोज क्या है

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi

email aur gmail me antar