what is entrepreneurship in hindi उद्यमिता क्या है ?

What Is Entrepreneurship in hindi उद्यमिता क्या है ?



what is entrepreneurship in hindi

यह हर उस व्यक्ति के लिए जानना जरूरी है जो अपने जीवन में कुछ नया अलग और अच्छा करना चाहता है । तो आज हम Entrepreneurship के बारे में बिस्तार से जानेंगे ।

आज जो समय चल रहा है अगर आप इस समय सफलता की उचाईयो को छूना चाहते है। तो आपको निश्चय ही उद्यमिता क्या होती है ? (What is Entrepreneurship) साथ ही उद्यमी (Entrepreneur) के बारे में जानकारी लेना बहुत जरूरी है ।

अगर आप अपने जीवन में उचाईयों को छूना चाहते है अमीर बनना चाहते है तो एक बात जान ले यह काम आपकी जॉब नहीं कर पायेगी । एक जॉब में आप एक व्यवस्थित जीवन जी सकते है। लेकिन अगर आपका सपना इससे कहीं ज्यादा है और आप उसके लिए मेहनत भी करने को तैयार है तो आपको Entrepreneurship के बारे में जानना होगा ।

एंटरप्रेन्योरशिप क्या होती है ?What is Entrepreneurship

Entrepreneurship का हिंदी मतलब होता है "उद्यमिता " होता है । और सरल भाषा में अगर Entrepreneurship का मतलब समझे तो इसे हम व्यवसाय भी का सकते है ।

यह कुछ ऐसा होता है कि पहले से कोई समस्या है उसका सॉल्यूशन नए तरीक़े से निकाला जाय जिससे उस समस्या का एक बेहतर समाधान मिल सके । कोई ऐसा न्यू आइडिया हो जिससे आगे चलके एक बड़ा बिजनेस बनाया जा सके । उनके कुछ उदाहरण है goigle, facebook , paypal, paytm, youtube, ola, uber आदि Entrepreneurship के उदाहरण है ।

Youtube 


26 दिसंबर 2004 जब हिंद महासागर में सुनामी अाई थी तो paypal के एक employee Javed Karim को सुनामी का वीडियो देखने की इच्छा हुई । लेकिन इंटरनेट पर उनको कोई वीडियो नहीं मिला । इस घटना से उनको बहुत अजीब लगा । इसके बाद उन्होंने paypal के दो और employee Chad Hurley, और Steve chen के साथ मिलकर एक वीडियो sharing वेबसाइट बनाई जिसका नाम youtube था । जिसे बाद में google ने खरीद लिया ।

Ola


बैंगलोर के bhavish Aggarwal को taxi से कहीं जाना था उन्होंने टैक्सी बुक की और चल दिए । आधे रास्ते में जब जंगल आया तो टैक्सी वाले ने जाने से इंकार कर दिया।आगे जाने के लिए वह ज्यादा पैसे की डिमांड करने लगा । बोला रास्ता खराब है मै नहीं जाऊंगा ज्यादा पैसे लूंगा तब जाऊंगा । डेढ़ गुना ज्यादा पैसे की डिमांड करने लगा bhavish Aggarvall नहीं माने रिक्सा वाला वापस चला गया । और bhavish aggarvall पैदल ही चल दिए । रास्ते में उन्होंने इस तरह रिक्शे वाले की बदतमीजी की वजह से एक नए business की नींव रखी जो आज ola cab के नाम से जाना जाता है ।
ऐसे अनगिनत startup है जो succesfull Entrepreneurship के उदाहरण है ।


Who is Entrepreneurएंटरप्रेन्योर कौन होते हैं


एंटरप्रेन्योर का हिंदी मतलब ( entrepreneur meaning in Hindi) उद्यमी या व्यवसाई होता है । जैसे ऊपर मैंने youtube और ola के बारे में बताया है उस idea पर काम करने वाले Javed karim और bhavish aggarwal ये एंटरप्रेन्योर है । इसी तरह और भी entrepreneur के example है जैसे

  1. Achyuta Samanta KIIT Group of Institutions
  2. Ajay Piramal, Swati Piramal Piramal Enterprises Ltd
  3. Anand Mahindra Mahindra and Mahindra
  4. Anil Agarwal Vedanta Resources
  5. Ardeshir Godrej, Pirojsha Burjorji Godrej, Adi Godrej Godrej Group
  6. Ashok Soota Happiest Minds
  7. Azim Premji Wipro
  8. Baba Kalyani Bharat Forge
  9. Bhargav Sri Prakash FriendsLearn
  10. Bhavish Aggarwal Ola Cabs
  11. Binny Bansal Flipkart
  12. Brijmohan Lall Munjal Hero MotoCorp
  13. C. J. George Geojit Financial Services
  14. Chenraj Roychand Jain University
  15. Deep Kalra MakeMyTrip
  16. Dilip Sanghvi Sun Pharmaceutical
  17. Ekta Kapoor Balaji Telefilms
  18. Faisal Farooqui MouthShut.com
  19. G. R. Gopinath Air Deccan
  20. Gautam Adani Adani Group
  21. Gautam Thapar Avantha Group
  22. Grandhi Mallikarjuna Rao GMR Group
  23. Gunupati Venkata Krishna Reddy GVK Group
  24. Jagdish Chandra Mahindra Mahindra Group

और भी successfull entrepreneur की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://en.wikipedia.org/wiki/List_of_Indian_entrepreneurs

Entrepreneur क्यों बने ?


अगर आपको किसी के अंडर में काम करना पसंद नहीं है । आप नहीं चाहते कि आपका कोई बॉस हो ।

आप के पास टैलेंट है लेकिन आपके टैलेंट के हिसाब से। आपको काम और सेलरी आपको नहीं मिलती।

आपको अमीर बनना है ।

आपको financial freedom (आर्थिक आजादी) चाहिए तो ।

आप चाहते है कि जब आपकी मर्जी हो तो ही काम करे । अपने टाइम के हिसाब से काम कर सके कोई रोक टोक न हो

तो आपको entrepreneur बनना पड़ेगा ।

How to become successful entrepreneur ?सफल उद्यमी कैसे बने ?characteristics of entrepreneurship in hindi



अगर आप एक सफल उद्यमी बनना चाहते है तो आपको कुछ जरूरी टिप्स का ख्याल रखना पड़ेगा । जो मै अपको बता रहा हूं

आपके पास ऐसा आइडिया होना चाहिए जिससे लोगों की किसी समस्या का समाधान हो और लोग उस समाधान के बदले में आपको पैसे दे ।

उस समस्या का समाधान के बदले में जो पेमेंट मिलेगा उसमे आपके खर्चे निकालने के बाद आपको मुनाफा भी हो जिससे आप उस business को आगे बढ़ा सके ।

आपको बिजनेस प्लान बनाना आना चाहिए चीजों का सही और सटीक अंदाजा लगाए । जिससे आगे चलकर कोई परेशानी ना हो ।

कोई भी नये business को सफल होने में थोड़ा टाइम लगता है । जबतक आपका बिजनेस सफल नहीं हो जाता बिजनेस से income नहीं आने लगती तब तक आपका खर्च और आपकी कंपनी का खर्च कैसे चलेगा इसकी व्यवस्था कर के ही बिजनेस शुरू करे ।

इस पोस्ट मै मैंने आपको के बारे में जानकारी दी आशा करता हूं आपको जानकारी पसंद अायी होगी । अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो कृपया कमेंट कर के बताएं ।
अगर आपको लगता है कि यह पोस्ट और किसी की हेल्प कर सकती है तो कृपया इसे शेयर करें ।





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please do not post spam links

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Photos app kya hai गूगल फोटोज क्या है

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi

email aur gmail me antar