how to save your contacts on gmail [hindi ]

 कॉन्टेक्ट नंबर कभी डिलीट नहीं होगा 


how to save your contacts on gmail [hindi ]


आपने अक्सर लोगो को यह कहते हुए जरूर सुना होगा की मेरा फ़ोन खो गया या बंद हो गया तो मेरे सारे नंबर खो गये | ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन आज मै आपको एक ऐसा तरीका बताउगा जिससे कभी भी आपके कांटेक्ट लिस्ट में सेव नंबर्स डिलीट नहीं होंगे | 

इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए जाहिर सी बात है अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे है तो आपके पास स्मार्टफोन है | 

उसके बाद आपके पास Gmail id होनी चाहिए और gmail id और पासवर्ड आपको याद होना चाहिए | यह जरूरी है अन्यथा आप ऐसा नहीं कर पाओगे | 


आप के सेटिंग में जाए और Account  पर क्लिक करें >>

google पर क्लिक करें >>

अपनी gmail id  पर क्लिक करे >>

उसके बाद Sync  सेटिंग पर आ जाओगे Contact के आगे sync  on/off  करने का बटन है उसे ऑन  कर दे | 


how to save your contacts on gmail [hindi ]


अब अगर आपके पास पहले से सिमकार्ड में या फ़ोन में नंबर्स है तो उन्हें gmail में कॉपी कर ले और आगे  से जब भी आप नया कांटेक्ट सेव करे उसे gmail  में ही करे ना की फ़ोन और सिमकार्ड में | 


चलिये  अब समझते है ये काम कैसे करेगा और आपका कांटेक्ट नंबर डिलीट कैसे नहीं होगा ? ऊपर जो तरीका मैंने बताया है उस तरीके को अपना कर आपने अपने सभी नंबर्स जीमेल अकाउंट में सेव कर दिया है | 

अब मान लीजिये आपका फ़ोन बंद हो गया या खो गया अब आपको अपने नंबर वापस कैसे मिलेगें | जैसा की मैंने पहले बताया था की आपको अपना gmail id और पासवर्ड याद रहना चाहिये | अपनी सुविधा के लिए आप लिखकर रख भी सकते है | 

अब आप जैसे ही नए मोबाइल में अपना Gmail Id  और पासवर्ड Enter करेंगे आपके सभी कॉन्टेक्ट नंबर आपके नए फ़ोन में आ जाएंगे | 






टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please do not post spam links

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Photos app kya hai गूगल फोटोज क्या है

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi

email aur gmail me antar