actor kaise bane

 


Actor kaise bane

एक्टिंग  करियर रोडमैप 



हम में से बहुत से लोग जो एक एक्टर बनने का सपना देख रहे है यह बुक उनके लिए है। जैसा की नाम से ही पता चलता है की यह एक रोडमैप है। रोडमैप क्या होता है रोडमैप का मतलब क्या होता है? अगर किसी को चाय बनानी है तो वह  सबसे पहले गैस ऑन करेगा फिर गैस पर बर्तन रखेगा और फिर बर्तन में पानी डालेगा, दूध डालेगा, चीनी डालेगा, चाय पत्ती  डालेगा 5 मिनट उबालेगा तब चाय बन जायेगी। अब अगर चाय बनाने की प्रोसेस का हम रोडमैप बनायें तो कुछ इस तरह बनेगा। 


इसी तरह एक एक्टर बनने  की भी  एक प्रोसेस होती है उसका एक रोड मैप होता है। अगर चाय बनाने का रोड मैप आप समझ ले तो आप चाय बना सकते है उसी तरह अगर आप एक एक्टर बनने का रोड मैप समझ ले तो आप एक्टर बन सकते है। जिस तरह सिर्फ चाय बनाने का रोडमैप देखने मात्र से चाय नहीं बन जायेगी बल्कि आपको चाय बनानी पड़ेगी।  ठीक उसी तरह एक्टर बनने के लिए मेहनत आपको करनी पड़ेगी रोडमैप आपको सिर्फ रास्ता दिखायेगा चलना आपको पड़ेगा। 




अपनी पढाई पूरी करे :



सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि दुनिया में किसी भी प्रोफेशन में सफल होने के लिए आपकी पढाई कम्पलीट होना बहुत जरूरी है | सायद आप इस बात से थोड़े कम सहमत हो लेकिन विश्वास कीजिये अगर आप पढाई नहीं पूरी करेंगे तो आगे चलकर आपको बहुत ज्यादा दिक्कत आ सकती है सोचिये अगर आप यह बुक पढ़ रहे है तो आपको हिंदी पढ़नी आती है तभी तो आप इस बुक को पढ़ पा रहे है | अगर आपने अभी तक अपनी पढाई पूरी नहीं की है तो पहले आप अपनी पढाई पूरी करे उसके बाद आप एक्टिंग या अन्य किसी प्रोफेशन के बारे में सोचे | 

अगर आप की उम्र अभी कम है और आप पढाई छोड़कर एक्टर बनना चाहते है तो ऐसा ख्याल अपने दिमाग से निकाल दीजिये | अगर आपने अपनी पढाई पूरी की है तो आगे चलकर अगर आप एक्टिंग में नहीं भी सफल हो तो कम से कम कुछ और तो ट्राई कर सके | 


परिवार का साथ :


अगर आप एक्टिंग को अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको आपके परिवार का साथ बहुत जरूरी है | कई बार लोग कहते है की हमारा परिवार हमको सपोर्ट नहीं कर रहा हम क्या करे | एक्टिंग के करियर में आपको अपने परिवार  का साथ बहुत जरूरी है | एक्टिंग कोई ऐसा करियर नही है की  आपने अपनी पढाई खत्म की और बस आपने एक्टिंग शुरू की और पैसे आने शुरू | एक्टिंग के क्षेत्र में ऐसा बिलकुल भी नहीं एक्टिंग की दुनिया से सफल होने में आपको कितना समय लगेगा इसका कोई अनुमान नहीं लगा सकता | औार ऐसे समय में जब आप एक्टिंग की दुनिया में संघर्ष कर रहें होंगे तो आपका परिवार ही आपके काम आएगा | 

संघर्ष के लिये पैसा  : 


जब आप मुंबई जैसे खर्चीले शहर में रहकर ऑडिशन देंगे तो आपको वहां रहने खाने और आने जाने का खर्च लगेगा | आपके पास बैंक बैलेंस होना चाहिए जिससे आप वहाँ  रहकर अपने लिए काम ढूढ़ सके | इसके बिना आपको बहुत मुश्किल हो जाएगी | 


 Step 2 

एक्टिंग सीखें :


ऐक्टंग करने के लिए एक्टिंग सीखना बहुत जरूरी है | कुछ लोग सोचते है की हम तो पैदाइसी एक्टर है हमे एक्टिंग  सीखने की क्या जरूरत है | भले ही आप पैदाइशी एक्टर हो लेकिन बहुत सी ऐसी टेक्निक होती है जो एक एक्टिंग गुरु ही सीखा सकता है | तो ये बात आप भलीभांति समझ लीजिये की एक्टिंग करने के लिए एक्टिंग सीखना बहुत जरूरी है। जिन  हीरो और हेरोइन को आप एक्टिंग करते हुए देखते है उन्होंने भी कहीं न कहीं से एक्टिगं सीखी होती है | 
अगर आप मुंबई में रहकर एक्टिंग सीखना चाहते है तो अब यहाँ पर ३ तरह के हालात हो सकते है

 
1 पढाई करते हुए :


अगर आप पढाई करते हुए एक्टिंग सीखना चाहते है तो आपको ऐसे क्लास ज्वाइन करना चाहिए जो हफ्ते के अंत में होते है | इससे आप अपनी पढाई भी पूरी कर सकते है और एक्टिंग भी सीख सकते है | 

2  काम  करते हुए :


काम करने वाले भी हफ्ते के अंत वाली क्लास ज्वाइन कर सकते है | 

3 जिन्हे पैसे की प्रॉब्लम है :


बहुत से  ऐसे भी लोग होंगे जिन्हे पैसे की परेशानी होगी लेकिन एक बात आप ध्यान में रख ले एक्टिंग सीखना बहुत जरूरी है आप फ्री में youtube  जैसे प्लेटफोर्म से थोड़ा बहुत सीख सकते है लेकिन आपको एक्टिंग कहीं न कहीं सीखनी ही पड़ेगी | 



  Step 3 

मेकअप करना और बाल बनाना सीखें :


जब आप ऑडिशन के लिए जाते है तो आपकी personality को भी लोग नोटिस करते है | आपको आपके बाल वगैरा बनाने आना चाहिए मेकअप का बेसिक जो होता है वह आपको आना जरूरी है | खास्तौर पर लड़कियों के लिए यह ज्यादा जरूरी है।  मेकअप क्या होता है क्यों किया जाता है यह सब जानना बहुत जरूरी होता है। कौन से कपडे आप पर अच्छे लगते है कौन से नहीं , आपका बॉडी का आकार  कैसा है उस पर किस तरह के कपडे अच्छे लगेगें। इन सब चीजों को समझना बहुत जरूरी हो जाता है। 



  Step 4  

अपनी प्रोफाइल बनायें  :


प्रोफाइल एक तरह resume की तरह होती है जिसमे आपके बारे में सारी जान कारी होती है आपके फोटोज आपके वीडियोज आपके बारे में सारी जानकारी।  एक तरह से जब आप किसी ऐसे आदमी से  मिलते है जो आपको काम दे सकता है तो आप उसे अपने बारे में क्या क्या बताओगे वही सब आपकी प्रोफाइल में होना चाहिये। 
प्रोफाइल में  3  चीज़े आती है। 


पोर्टफोलियो :  




   
portfolio आपके फोटोस का कलेक्शन होता है जिसमे आपके अलग - अलग pose के फोटोज शूट किये जाते है।  उनको एडिट किया जाता जाता है और आपका एल्बम तैयार किया जाता है।  यहाँ पर आपको एक बात का ध्यान रखना है की बहुत ज्यादा एडिटिंग नहीं करवानी है।  आप जैसे रियल में दिखते है वैसे ही फोटोज में भी दिखने चाहिये।  ऐसा न हो की फोटोज में आप अपने आपको बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखा दे जितना की आप हक़ीक़त में हो ही नहीं।  पोर्टफोलियो बनवाते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखे।

अगर आपके पास इतना बजट नहीं है की आप स्टुडिओ में जाकर अपना पोर्टफोलियो शूट करवायें तो आप अपने स्मार्टफोन से फोटोज शूट करके अपना पोर्टफोलियो बना सकते है। लेकिन ध्यान रहे आप जैसे हो वैसे ही फोटोज में भी आप नजर आओ बहुत ज्यादा एडिटिंग न करें। 

Self introduction video :-




सेल्फ इंट्रोडक्शन ऐसा वीडियो  होता है जिस में आप एक वीडियो में अपने आप की एक से डेढ़ मिनट की वीडियो बनाते है और उस वीडियो में अपने बारे में बताते है | इस वीडियो में आपको अपने बारे में कुछ बेसिक बातें बतानी जरूरी है जैसे :

आपका नाम 
आपकी उम्र 
आपकी हाइट 
आपका work experience 


इसके अलावा आप अपने बारे में कोई भी ऐसी अच्छी बात बता सकते है कोई शेर सुना  सकते है ऐसा कुछ भी जो आपको लगे कि सामने वाले  को इम्प्रेस कर सकती है | 
ध्यान रहे आपको ज्यादा लम्बी वीडियो नहीं बनानी है ज्यादा से ज्यादा 1.00 minet या 1.30 मिनट की 



Monologue Video :





monologue वीडियो वह वीडियो होता है जिसमे आप किसी फिल्म के सीन का कॉपी करते है | monologue वीडियो आपके बहुत काम आ सकता है जब  आपने कहीं पर भी काम नहीं किया है तो आप अपने काम के वीडियो तो डायरेक्टर को दिखा  नहीं सकते तो ऐसे में आपका monologue  वीडियो काम आता है | आपको जिस फिल्म का जो सीन पसंद हो उस सीन की नक़ल करें और उसे रिकॉर्ड करें | मोनोलोग वीडियो के माध्यम से आप  अपने  टैलेंट को बखूबी दिखा सकते है | 


जरूरी नहीं है कि जब किसी डायरेक्टर को भेजनी है तब ही आप monologue  वीडियो शूट करे आप मोनोलोग वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दाल सकते है।  जिससे आपको यह भी पता चलेगा लोगो को मेरी एक्टिंग कितनी पसंद आ रही है।


  Step 5  

ऑडिशन की जानकारी : 




चलिये अब आप ने अपनी पढाई पूरी कर ली आपने एक्टिंग सीख ली आपने  अपनी प्रोफाइल बना ली अब आपको काम कैसे मिलेगा ? आपको काम मिलेग ऑडिशन के अपडेट से।  ऑडिशन के अपडेट पाने के ३ तरीके है 
वेबसाइट या अप्प 
व्हाट्सप्प ग्रुप :
कॉस्टिंग डायरेक्टर के सोशल मीडिया हैंडल से 
इन वेबसाइट और एप्प में कुछ फ्री होंगे और कुछ पैड होंगे।  कास्टिंग डायरेक्टर के सोशल मीडिया हैंडल से भी आपको ऑडिशन के अपडेट आपको मिल जायेंगे। आप उनको फॉलो कर के रखे कुछ के नाम मै यहाँ आपको दे रहा हु आप उन्हें सोशल मीडिया पर सर्च कर सकते है और उन्हें फॉलो कर सकते है। 

Casting Bay, 
Shruti Mahajan, 
YRF Casting, 
Nandini Shrikent, 
FTC casting
Look out for MCCC, 
जब आप इन कास्टिंग डायरेक्टर के संपर्क में आएंगे तो ये फिर से आपसे आपका प्रोफाइल , आपका इंट्रो मांगेगे जो आपको उनको मेल करना पड़ेगा। 


 Step 6  

ऑडिशन :





अब आपको ऑडिशन की अपडेट मिल गयी है  आपको अगला काम क्या करना है ? आपको ऑडिशन देना है।  ऑडिशन २  तरह के होते है 

ओपन ऑडिशन और 
शार्ट लिस्टेड ऑडिशन 

ओपन ऑडिशन की जानकारी आपको स्टेप नो. ५ से मिलेगी।  ओपन ऑडिशन का मतलब होता है वह सब के लिये ओपन रहती है वहां पर कोई भी ओडिशन देने जा सकता है। हालांकि यहाँ पर आपको बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी लेकिन यही ओ जगह है 

जहाँ से आप एक्टिंग की दुनिया में अपना संपर्क बनाना शुरू करते है।  यहां ओर जब आप जाएंगे तो आपकी मुलाक़ात कास्टिंग डायरेक्टर से होगी जो आपका ऑडिशन देखेंगे। अगर आप उनको पसंद आते है तो अगली बार शॉर्टलिस्टेड ऑडिशन के लिए आपको बुलाएँगे। 
संपर्क बनाना :

जब आप ओपन ऑडिशन में जाते है और आपका संपर्क बन जाता है  तो आपको वहां से शॉर्टलिस्टेड ऑडिशन की अपडेट मिलने लगती है। 

शॉर्टलिस्टेड ऑडिशन ओपन ऑडिशन में से कुछ लोगो को चुना जाता है और फिर से उनका ओडिशन होता है ओपन ऑडिशन में बहुत सारे लोग होते है तो कॉस्टिंग डायरेक्टर भी सही निर्णय नहीं ले  पाते . जब उन चुने हुए लोगो का ऑडिशन होता है तो उसे शॉर्टलिस्टेड ऑडिशन कहते है . 

शॉर्टलिस्टेड ऑडिशन में भीड बहुत कम हो जाती है अगर ओपन औडिशन में 50 लोग होंगें तो शॉर्टलिस्टेड ऑडिशन में १०  ही लोग होंगे वहां पर काम मिलने के चांस थोड़े बढ़ जाते है। 


 Step 7 

थियेटर ज्वाइन करें 


थियेटर २ तरह के  होते है एक तो आपको पता ही है जहाँ पर फिल्मे देखने जाते है। उसके अलावा एक थियेटर और होता है जहाँ पर लाइव परफॉरमेंस होती है। थिएटर में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है।  कई ऐसे आर्टिस्ट है जिन्हे थिएटर की वजह से ही सफलता मिली है जैसे 

इरफ़ान खान 
नसीरुद्दीन शाह 
अनुपम खेर 
आशीष विद्यार्थी 
कंगना रनौत 



थियेटर से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब 


थिएटर कैसे ज्वाइन करें ?

थिएटर जाएँ और वहां बात करें की आपको थिएटर ज्वाइन करना है। कई ऐसे थिएटर भी होते है जहाँ फ्रेशर को भी ज्वाइन करवाया जाता है।  शुरू - शुरू में आपको लीड रोल नहीं मिलेगा।  पहले आपको छोटे रोल मिलेंगें। 

क्या पैसे लगते है  ?

कुछ थिएटर में पैसे लगते है और कुछ में नहीं लगते। 

थिएटर या एक्टिंग क्लास   ?

एक्टिंग स्कूल में आपको बेसिक चीजें सिखाई जाती है।  लेकिन उसके अलावा बहुत कुछ होता है जो आप थिएटर में सीख सकते है। 

क्या थिएटर में पैसे मिलते है    ?

हा कुछ थिएटर ऐसे भी है जहाँ पैसे मिलते है जो थिएटर establish  ( स्थापित   ) है ऐसे थिएटर में पैसे मिलते है।  

क्या पार्ट टाइम ज्वाइन कर सकते  है    ?

बिल्कुल पार्ट टाइम कर सकते है लेकिन आपका फोकस पूरा होना चाहिए। 

क्या कोई उम्र है थिएटर ज्वाइन करने  की    ?

नहीं। कोई भी किसी भी उम्र में  थिएटर ज्वाइन कर सकता है। 

थिएटर कैसे ढूढ़े    ?

आप किसी थिएटर में जाएँ और वहां के लोगों से पूछ सकते है कि और कौन से थिएटर है।  जिन थिएटर में आप जायेंगे वहाँ पर दूसरे थिएटर के पोस्टर लगे रहते है और उन में एड्रेस भी लिखा रहता है आपको वहां से भी जानकारी मिल जाएगी। 

फ्रॉड ऑडिशन से कैसे बचे :




जिस तरह बाकी सभी जगह पर फ्रॉड होता है उसी तरह इस लाइन में भी फ्रॉड होता है। लेकिन अगर आप जागरूक रहेंगे तो आप इन फ्रॉड से बच सकते है।  मै कुछ Golden Rule बता रहा हु जिसे अपना कर आप इन फ्रॉड से बच सकते है। 

रोल के बदले पैसा 

अगर कोई आपको यह कहता है कि मुझे पैसे दो मै तुम्हे रोल दिला दूंगा तो समझ लीजिये की वह फ्रॉड है।  क्योकि वास्तव में आपको एक्टिंग करने के पैसे मिलते है किसी को देने नहीं पड़ते है। अगर कोई भी आपको पैसे लेकर रोल दिलाने की बात करे तो समझ जाइये की कुछ गड़बड़ है। 

कमीशन 

Coordinators अगर आपको काम दिलवाता है तो उसके बदले वह आपसे कमीशन मांगता है। लेकिन जब भी ऐसी कहीं बात हो आपको एक बात का ध्यान रखना है कि कमीशन कभी भी तब देना है जब आपकी पेमेंट आ जाय पहले नहीं देना है।  अगर कोई यह कहता है कि मै आपको इतने पैसे का काम दिला रहा हु आप मुझे कमीशन पहले दे दें तो ऐसा बिलकुल न करें। जहाँ पर वे आपको काम दिलायें जब आप वहां काम कर ले और आपकी पेमेंट आ जाय तब आप उन्हें कमीशन दे। 

रजिस्ट्रशन फ़ीस 

अगर कही ऑडिशन के लिए रजिस्ट्रशन के लिए पैसे मांग रहे है तो ऐसा होता है कहीं - कहीं पर रजिस्ट्रशन का पैसा लगता है।  लेकिन  एक बात का खास ध्यान रखे जहाँ भी आप पैसे देने वाले हो उनके बैकग्रॉउंड के बारे में अच्छे से जान ले जब  आप को विश्वास हो जाये कि हा  ये सही लोग है तो आप उन्हें रजिस्ट्रशन फीस दे सकते है। 

गुमराह करने वाले मैसेज 

" बड़ी फिल्म बड़ा प्रोडक्शन 25 लाख मिलेगा रजिस्ट्रेशन फीस सिर्फ 50,000 " ऐसे मैसेज्स से सावधान रहे।  
आप अपने हिसाब से सोचिये अभी आपको कोई जानता नहीं आपने कोई ऐसा बड़ा काम नहीं किया तो इतना बड़ा ऑफर आपको कैसे मिल जायेगा। जहाँ पर कुछ भी बड़ा फीगर  लाख या करोड़ की बात हो तो आपके दिमाग की घंटी बज जानी चाहिए। 


ढोंगियों से सावधान :

यहाँ पर सबसे ज्यादा लड़कियों को ध्यान देना है जो आपको काम दिलाने की बात करेंगे आपसे पैसे भी नहीं माँगते।  असल में उन्हें आप से कुछ और चाहिए होता है।  जब भी अगर कोई जरूरत से ज्यादा आपसे फैंडली होने  की कोशिश करे तब आप समझ जाये की आगे खतरा है। 


एक्टर कैसे बने ? से  जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब। 



Q . 01 ऐसे लोग जिन्होंने कही से एक्टिंग सीखी नही है क्या उन्हें काम मिल जाता है ?

जो लोग सिर्फ शौक के लिए एक्टर बनना चाहते है ऐसे लोगो को नहीं मिल पाता। लेकिन जो लोग अपने आप एक्टिंग की दुनिया में आना चाहते है ऐसे लोगो को चांस मिल जाता है। भले एक्टिंग किसी एक्टिंग स्कूल से न सीखी हो लेकिन कुछ लोग घर पर ही फिल्मे वगैरा देखकर उनको कॉपी करते है। ऐसे लोगो को काम मिल सकता है। जिसने कभी एक्टिंग की नहीं जिनको पता ही नहीं एक्टिंग क्या होती है ऐसे  लोगो को चांस नहीं मिल पाता । 

Q. 02 क्या नए लोगो को सीरियल में काम मिल सकता है ?

बिल्कुल मिल सकता है जो लोग एक्टिंग को लेकर सीरियस रहते है  ऐसे लोगो को काम मिल सकता है। 

Q. 03   सीरियल में कैसे काम मिलता है ऑडिशन कैसे होता है  ?

कॉस्टिंग डायरेक्टर्स नए लोगो को ढूढते रहते है। वे कलाकार से बात करते है और यह जानने की कोशिश करते है की  कलाकार एक्टिंग  के बारे में कितना जानता है। उसे एक्टिंग में कितना दिलचस्पी है। उसके बाद जब कलाकार उन्हें पसंद आता है तो अपनी स्क्रिप्ट पर उससे ऑडिशन लेते है।  ऑडिशन में वे यही काउंट करते है की स्क्रिप्ट में जो इमोशन है उन्हें आर्टिस्ट कितना टच कर पाता है। 

Q. 04    गुड लुक कितना जरूरी  है  ?

गुड लुक से बहुत फ़ायदा होता है एक्टिंग की दुनिया में।  बहुत सी चीज़े आसान हो जाती है। लेकिन सिर्फ गुडलुकिंग से काम नहीं चलता कलाकार कितना भी गुडलुकिंग हो लेकिन अगर एक्टिंग नहीं आती है तो वह कभी भी सफल नहीं हो सकता है।  कई ऐसी फिल्मे भी होती है जहाँ गांव देहात की कहानी होती है तो गुड लुकिंग आर्टिस्ट को भी डाउन करना पड़ता है। भले ही एक्टर गुड लुकिंग न हो लेकिन अगर  उसे एक्टिंग आती है तो वह जरूर सफल हो सकता है। 

Q. 06 क्या इंग्लिशआना जरूरी है  ?

इंग्लिश आना जरूरी नहीं  है  हिंदी  आना  बहुत  जरूरी  है।  अगर  इंग्लिश  आती  है  तो  अच्छी  बात  है नहीं  तो  कोई  बात नहीं  लेकिन  हिंदी  जरूर  आनी  चाहिए। 

Q. 07  सेल्फ इंट्रो वीडियो कैसे शूट  करें   ?

अपने घर पर कहीं भी कैमरा फिक्स कर दे ता कि  कैमरा हिले न। अगर आप किसी लाइट का यूज कर रहे है तो उसे व्यवस्थित कर ले लाइट आपके बॉडी पर सामने से आनी चाहिए। जितनी अच्छी लाइट होगी आपकी वीडियो उतना ही क्लीयर आएगी। सारी चीज़ें सेटिंग करने के बाद रेकॉर्डिंग चालू कर दे। और अपने बारे में कुछ इस तरह से बतायें। 

hi my name is rahul
मेरी उम्र २५ साल है। 
मेरी लम्बाई 5 फ़ीट 5 इंच है। 
मेरा कांटेक्ट नंबर 9898098980 है। 

दाहिनी तरफ जा हिस्सा सामने करके कहे " ये मेरी राइट प्रोफाइल है "
बायी तरफ का हिस्सा सामने कर के कहे "ये मेरी लेफ्ट प्रोफाइल है "

यहाँ एक बात समझ ले लेफ्ट और राइट प्रोफाइल दिखाना इसलिए जरूरी है क्योकि यह पता लगना चाहिए की आप बगल से कैमेरा पर कैसे दिखते है। 

इसके बाद आप अपने बारे में २ लाइन बोल  दीजिये जैसे :-

मैंने फला स्कूल से एक्टिंग  सीखी है। 
मैंने यहाँ पर थिएटर किया है 

अगर आपने यह सब नहीं किया है तो आप अपनी हॉबीज बता सकते है जैसे :--
मुझे एक्टिंग करना ,गाने सुनना और डांस करना बहुत पसंद है। 


costing director को  email कैसे  send करें ?

to में कॉस्टिंग डायरेक्टर का ईमेल id लिखे। 
Subject में अपना नाम लिखे और साथ में profile and pic लिखे 

कुछ  इस तरह  

castingdirector@gmail.com
yourname profile & picture

hello 
my name is your name i am an upcoming actor looking forward to working with your esteemed company. below is my brief profile and some pictures attached fir your reference.

Name:
Age :
Height:
Language :
Native Place : 

Acting experience :  acting school name , theater group name 

Look forward to being auditioned for any of your upcoming projects where i fit in

hoping to hear from you soon

Regards

Your Name
Your Contact no.

अपनी 4 फोटोज अटैच करें और सेंड कर दे। 


ध्यान देने वाले पॉइंट 

आप अगर मोबाइल से ली गयी फोटोज को अटैच कर रहे है तो ध्यान दे फोटो का बैकग्राउंड साफ़ होना चाहिए। 
फोटोज बहुत ज्यादा mb की नहीं होनी चाहिए 100 kb to 1 mb 
4 फोटोज से ज्यादा न सेंड करें 
अगर आपको पहले से पता है की कॉस्टिंग डायरेक्टर आप से किस रोल के लिए फोटोज मांग रहा है तो हो सके तो उस रोल के हिसाब दे फोटो भेजे। अगर हो सकता है तो अन्यथा ऐसा कोई जरूरी नहीं है। 

 नीचे मै  कुछ कॉस्टिंग डायरेक्टर का ईमेल आई डी दे रहा हु आप चाहे तो उनको अपना प्रोफाइल ईमेल कर सकते है। 

Mukesh Chhabra
casting@mccc.in

Nandini Shrikent
morecasting@gmail.com

Shruti Mahajan
shruti1920@gmail.com


आप ने पूरा आर्टिकल पढ़ लिया इसके लिए आपको धन्यवाद ! अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया और आप हमें सपोर्ट करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को शेयर कर सकते है। 

मैंने इस पूरे आर्टिकल का एक बुक लिखी थी अगर आप उस बुक को खरीद कर हमें सपोर्ट करना चाहे तो कर सकते है।  उसका मिनिमम price Rs .19 है अगर आप चाहे तो उससे ज्यादा भी कर सकते है। 


धन्यवाद 


 


















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Photos app kya hai गूगल फोटोज क्या है

ब्लैक फंगस क्या है ? black fungus kya hai in hindi

email aur gmail me antar