संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

share market kya hai in hindi शेयर मार्केट क्या है हिंदी में

चित्र
शेयर मार्केट क्या है हिंदी में आपने भी शेयर मार्केट का बहुत नाम सुना होगा कि शेयर मार्केट ऐसा कोई मार्केट है जहां कोई बहुत सारा पैसा कमा जाता है । या कोई सबकुछ गवां देता है । लेकिन अभी तक आपको साफ साफ समझ नहीं आया कि आखिर शेयर मार्केट है क्या और यह कैसे काम करता है । तो बिल्कुल चिंता मत करिए इस पोस्ट में आज मै आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी दूंगा ओ भी बिल्कुल सरल और व्यावहारिक उदाहरण के साथ ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके । शेयर मार्केट का हिंदी में मतलब होता है " हिस्सेदारी बाज़ार " । शेयर मार्केट एक ऐसा बाज़ार है जंहा कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदी बेची जाती है । बाज़ार का मतलब तो आप अच्छी तरह से समझ रहे है । बस आपको शेयर या हिस्सेदारी का मतलब समझना है ।  राहुल एक मील लगवाना चाहता है जिसमें वह गेहूं खरीद कर आटा बनाएगा और बेचेगा । इस मील को शुरू करने के लिए उस लगभग 1 लाख रुपए की लागत लगाने वाली है । लेकिन राहुल के पास 1 लाख रुपए नहीं है उसके पास सिर्फ 60 हजार रुपए है । तो अब राहुल अपने मित्र अर्जुन के पास जाता है । और अर्जुन को अपने मील के बिजनेस के बारे में

Self Respect in Hindi आत्मसम्मान की परिभाषा

चित्र
Self Respect in Hindi आत्मसम्मान की परिभाषा | aatmsamman kya hai | आत्म सम्मान क्या है  अगर बात आत्म सम्मान की है तो आत्म सम्मान के बारे में वहीं व्यक्ति अच्छे से बता सकता है जो खुद self respect करने वाला हो।  तो मै अपको बता दू कि मै खुद कभी भी अपने self respect से समझौता नहीं करता । अगर आप self respect के बारे में समझना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह है आज मै आपको self respect के बारे में विस्तार से बताऊगा । Self respect का मतलब होता है आत्म सम्मान मतलब अपने आपका सम्मान करना । अब अपने आप का सम्मान से क्या मतलब है। किसी को भी अपने आपको अपमानित करने की इजाज़त न देना । स्वाभिमान और आत्म सम्मान दोनों का एक ही मतलब है । स्वाभिमान का अर्थ स्वाभिमान किसे कहते हैं स्वाभिमान की परिभाषा स्वाभिमान का महत्व स्वाभिमान और आत्म सम्मान दोनों एक ही है । इस पोस्ट में अगर कहीं भी मै स्वाभिमान शब्द का प्रयोग करता हूँ तो आप समझ लें की self respect या आत्मसम्मान की ही बात हो रही है। Self respect एक ऐसी चीज़ है जिसकी कीमत हर इंसान के पास अलग अलग होती है । कोई self respect के ल

what is entrepreneurship in hindi उद्यमिता क्या है ?

चित्र
What Is Entrepreneurship in hindi उद्यमिता क्या है ? यह हर उस व्यक्ति के लिए जानना जरूरी है जो अपने जीवन में कुछ नया अलग और अच्छा करना चाहता है । तो आज हम Entrepreneurship के बारे में बिस्तार से जानेंगे । आज जो समय चल रहा है अगर आप इस समय सफलता की उचाईयो को छूना चाहते है। तो आपको निश्चय ही उद्यमिता क्या होती है ? (What is Entrepreneurship) साथ ही उद्यमी (Entrepreneur) के बारे में जानकारी लेना बहुत जरूरी है । अगर आप अपने जीवन में उचाईयों को छूना चाहते है अमीर बनना चाहते है तो एक बात जान ले यह काम आपकी जॉब नहीं कर पायेगी । एक जॉब में आप एक व्यवस्थित जीवन जी सकते है। लेकिन अगर आपका सपना इससे कहीं ज्यादा है और आप उसके लिए मेहनत भी करने को तैयार है तो आपको Entrepreneurship के बारे में जानना होगा । एंटरप्रेन्योरशिप क्या होती है ? What is Entrepreneurship Entrepreneurship का हिंदी मतलब होता है "उद्यमिता " होता है । और सरल भाषा में अगर Entrepreneurship का मतलब समझे तो इसे हम व्यवसाय भी का सकते है । यह कुछ ऐसा होता है कि पहले से कोई समस्या है उसका सॉल्यूशन नए तर

Facebook Password Reset kaise kare

चित्र
Facebook Password Reset kaise kare आज के समय ज्यादातर लोग मोबाइल से फेसबुक यूज़ करते हैं। मोबाइल में फेसबुक यूज करने पर पासवर्ड सेव हो जाता है दोबारा हमें पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं रहती । इसलिए कुछ लोग अपना पासवर्ड ही भूल जाते है । अगर आप भी अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आज आपको मैं बताऊंगा कैसे अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। फेसबुक account बनाते समय जो मोबाइल नंबर या email आईडी आपने रजिस्टर किया था वह आपके पास होना जरूरी है । तभी आप अपना पासवर्ड रीसेट कर पाएंगे। पहले हम मोबाइल से पासवर्ड रीसेट करना सीखेंगे । सबसे पहले facebook app खोल ले Forgot password? पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर भरे और FIND YOUR ACCOUNT पर क्लिक करें। आपका facebook account दिख जाएगा आपकी प्रोफाइल फोटो और नाम दिखेगा । नीचे आपका मोबाइल नंबर भी लिखा आयेगा । मोबाइल नंबर के सामने ok निशान रहेगा । सब कुछ सही है तो CONTINUE पर क्लिक करें । आपके मोबाइल पर एक कोड आयेगा उस कोड को भरे और CONTINUE पर क्लिक करे अब आपके सामने जो स्क्रीन है उसमे आप से पूछ रहा है कि जिन DEVICES

Facebook Privacy Settings 2020 Hindi फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग्स

चित्र
Facebook Privacy Settings 2020 Hindi Privacy settings क्या है Privacy settings बहुत जरूरी है । क्योंकि इसी setting के द्वारा आप ये कंट्रोल कर सकते है कि आपकी कौन सी जानकारी कौन देख सकता है। आपकी पर्सनल जानकारी का कोई दुरुपयोग ना हो इसलिए इस सेटिंग का सही ढंग से होना बहुत जरूरी है । फेसबुक के माध्यम से आपके बारे में कौन कितना जानकारी ले सकता है आपके बारे में यह पूरी तरह से आपके कंट्रोल में रहता है , प्राइवेसी सेटिंग के द्वारा । उदाहरण के तौर पर आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस कौन देख सकता है आपके दोस्त या कोई नहीं या कोई भी । आज इस पोस्ट में हम प्राइवेसी सेटिंग के बारे में पूरी जानकारी लेंगे । प्राइवेसी सेटिंग में जाने के लिए सबसे पहले हम मीनू पर क्लिक करेंगे उसके बाद सेटिंग्स फिर प्राइवेसी सेटिंग who can see what you share Menu >> settings >> privacy settings >> check a few important settings  Click on setting Click on privacy settings Click on  check a few important settings उसके बाद who can see what you share पर क्लिक